जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को अलग-अलग विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मौसमी बीमारियों को देखते हुए कलेक्टर यादव ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. जिससे की डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचा जा सके. इसके साथ ही आबादी क्षेत्र से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का सर्वे कराने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि मौसमी बीमारियों के मौसम को देखते हुए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि फॉगिंग जारी है, लेकिन विभाग को कहा गया है कि किस इलाके में फीगिंग कर दी गई है और किस इलाके में अभी बाकी है, उसका कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन को भिजवाए. जिससे शहर की कोई गली फॉगिंग से अछूती नहीं रहे.
सीताराम कॉलोनी में हाई टेंशन लाइन से हुए हादसे के बाद जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे इलाकों का सर्वे करवाए, जहां से आबादी के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है. नगर निगम, जेडीए और हाउसिंग बोर्ड को भी ऐसी कॉलोनियों के सर्वे करने के लिए कहा गया है. ऐसे इलाकों से हाई टेंशन लाइन शिफ्ट करने के लिए 50 फीसदी राशि जेवीवीएनएल वहन करेगा और बाकी 50 फीसदी राशि के लिए जनप्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी.
पढ़े: चूरू में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, दो महिलाओं समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में सड़कें सुधारने के निर्देश दिए. अधिकारियों का कहना था कि 30 नवंबर तक सड़कें सुधार दी जाएगी. यादव ने एनएच पर मिलने वाली सड़कों पर समुचित संकेतक लगाने, बाधाएं हटाने, एनएचएआई द्वारा दिल्ली रोड पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए.