ETV Bharat / city

जयपुरः कलेक्टर ने दिए शहर में फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश - jaipur news

जयपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर ने अलग-अलग विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मौसमी बीमारियों को देखते हुए कलेक्टर यादव ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से फोगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.

जयपुर में जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, District Collector review meeting in Jaipur
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:52 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को अलग-अलग विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मौसमी बीमारियों को देखते हुए कलेक्टर यादव ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. जिससे की डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचा जा सके. इसके साथ ही आबादी क्षेत्र से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का सर्वे कराने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने कहा फॉगिंग का बनाये एक्शन प्लान

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि मौसमी बीमारियों के मौसम को देखते हुए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि फॉगिंग जारी है, लेकिन विभाग को कहा गया है कि किस इलाके में फीगिंग कर दी गई है और किस इलाके में अभी बाकी है, उसका कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन को भिजवाए. जिससे शहर की कोई गली फॉगिंग से अछूती नहीं रहे.

सीताराम कॉलोनी में हाई टेंशन लाइन से हुए हादसे के बाद जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे इलाकों का सर्वे करवाए, जहां से आबादी के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है. नगर निगम, जेडीए और हाउसिंग बोर्ड को भी ऐसी कॉलोनियों के सर्वे करने के लिए कहा गया है. ऐसे इलाकों से हाई टेंशन लाइन शिफ्ट करने के लिए 50 फीसदी राशि जेवीवीएनएल वहन करेगा और बाकी 50 फीसदी राशि के लिए जनप्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी.

पढ़े: चूरू में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, दो महिलाओं समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में सड़कें सुधारने के निर्देश दिए. अधिकारियों का कहना था कि 30 नवंबर तक सड़कें सुधार दी जाएगी. यादव ने एनएच पर मिलने वाली सड़कों पर समुचित संकेतक लगाने, बाधाएं हटाने, एनएचएआई द्वारा दिल्ली रोड पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए.

जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को अलग-अलग विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में मौसमी बीमारियों को देखते हुए कलेक्टर यादव ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. जिससे की डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचा जा सके. इसके साथ ही आबादी क्षेत्र से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का सर्वे कराने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने कहा फॉगिंग का बनाये एक्शन प्लान

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि मौसमी बीमारियों के मौसम को देखते हुए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि फॉगिंग जारी है, लेकिन विभाग को कहा गया है कि किस इलाके में फीगिंग कर दी गई है और किस इलाके में अभी बाकी है, उसका कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन को भिजवाए. जिससे शहर की कोई गली फॉगिंग से अछूती नहीं रहे.

सीताराम कॉलोनी में हाई टेंशन लाइन से हुए हादसे के बाद जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे इलाकों का सर्वे करवाए, जहां से आबादी के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है. नगर निगम, जेडीए और हाउसिंग बोर्ड को भी ऐसी कॉलोनियों के सर्वे करने के लिए कहा गया है. ऐसे इलाकों से हाई टेंशन लाइन शिफ्ट करने के लिए 50 फीसदी राशि जेवीवीएनएल वहन करेगा और बाकी 50 फीसदी राशि के लिए जनप्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी.

पढ़े: चूरू में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, दो महिलाओं समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में सड़कें सुधारने के निर्देश दिए. अधिकारियों का कहना था कि 30 नवंबर तक सड़कें सुधार दी जाएगी. यादव ने एनएच पर मिलने वाली सड़कों पर समुचित संकेतक लगाने, बाधाएं हटाने, एनएचएआई द्वारा दिल्ली रोड पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए.

Intro:जयपुर। जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को अलग-अलग विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में मौसमी बीमारियों को देखते हुए कलेक्टर यादव ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से फोगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।। साथ ही आबादी क्षेत्र से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का भी सर्वे कराने के निर्देश दिए।


Body:जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि मौसमी बीमारियों के मौसम को देखते हुए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में फॉगिंग का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है उन्होंने कहा कि फोगिंग हालांकि जारी है लेकिन विभाग को कहा गया है कि किस इलाके में फोगिंग कर दी गई है और किस इलाके में अभी बाकी है, उसके कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन को भिजवाया जाए। शहर की कोई गली फोगिंग से अछूती नहीं रहनी चाहिए। फोगिंग से पहले क्षेत्रवासियों को सूचना भी दी जानी चाहिए। बैठक में शहर में बिजली विभाग ने कहा है कि उनके पास पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। पीएचईडी ने भी कहा है कि पानी की शहर में पर्याप्त सप्लाई की जा रही है।

हाईटेंशन लाइन का करवाई सर्वे -
सीताराम कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन से हुए हादसे के बाद जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे इलाकों की सर्वे करवाए, जहां से आबादी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। नगर निगम, जेडीए और हाउसिंग बोर्ड को भी ऐसी कॉलोनियों के सर्वे करने के लिए कहा गया है। ऐसे इलाकों से हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने के लिए 50 फ़ीसदी राशि जेवीवीएनएल वहन करेगा और बाकी 50 फ़ीसदी राशि के लिए जनप्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी कॉलोनीयो को नियमित करने वाले स्थानीय निकाय से भी इस बारे में जवाब मांगा जाएगा। बैठक में विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रखने की सूचना उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल पर अवश्य देने के निर्देश भी दिए गए।



Conclusion:सड़क सुधारने के निर्देश -
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में सदके सुधारने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना था कि 30 नवंबर तक सड़के के सुधार दी जाएगी। यादव ने एनएच पर मिलने वाली सड़कों पर समुचित संकेतक लगाने, बाधाये हटाने, एनएचएआई द्वारा दिल्ली रोड पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए।

बाईट जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.