जयपुर. महावीर जयंती और वीकेंड कर्फ्यू में मीट बेच रहे लगभग एक दर्जन दुकानदारों पर ग्रेटर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई. महापौर को मिल रही शिकायतों को लेकर नगर निगम पशु संरक्षण और नियंत्रण शाखा और समिति ने कार्रवाई करते हुए एक दुकान को सीज किया और अन्य से 44 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूला गया.
स्वायत्त शासन विभाग ने बीते दिनों सभी निकायों को आदेश जारी करते हुए, महावीर जयंती के दिन इलाके के सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखना सुनिश्चित करने निर्देश दिए थे. इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू भी लगा रखा है. बावजूद इसके रविवार को ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में करीब एक दर्जन मीट की दुकानें संचालित मिली. इनमें से एम जेड मीट शॉप को सीज किया गया.
वहीं अन्य दुकानों से 44,000 का कैरिंग चार्ज वसूलते हुए उन्हें बंद कराया गया. इस संबंध में पशु संरक्षण और नियंत्रण समिति के चेयरमैन अरुण वर्मा ने बताया कि महावीर जयंती और वीकेंड कर्फ्यू के दिन भी अवैध रूप से मीट बेचा जा रहा था इस संबंध में महापौर को भी शिकायत मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए प्रताप नगर और मानसरोवर में संचालित करीब एक दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437
ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान संचालित सब्जी मंडी और दुकानों को बंद भी कराया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाए पाए जाने पर 6 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए ₹3000 जुर्माना वसूला गया. वहीं रविवार को हेरिटेज नगर निगम के 4 वार्डों के वैक्सीनेशन कैंप में 592 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसी तरह सोमवार को वार्ड नंबर 1, 2, 3 का आमेर फायर स्टेशन पर, जबकि वार्ड नंबर 74, 75 का रामगंज स्थित श्रीकृष्ण माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा.