जयपुर. आरोपियों के खिलाफ बाइक बोट घोटाले की ईडी, एसआईटी, ओडब्ल्यूईएस, सीबीआई एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. आरोपी के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में 300 से भी ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं. जयपुर शहर में आरोपियों के खिलाफ करीब 27 ठगी के प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी बाइक बोट के नाम से कंपनी खोलकर पम्पलेट, ब्रोशर और चैन सिस्टम से कमीशन के बारे में लुभावने प्रलोभन देकर और प्रतिमाह कमीशन कमाने का लालच देकर खाते में रुपए जमा करवाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
लोगों को लुभावने लालच देकर करते थे ठगी : गैंग का सरगना संजय भाटी केमिकल इंजीनियर है, जिसने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज काशीपुर उत्तराखंड से केमिकल डिप्लोमा किया था. आरोपी कई कंपनियों का संचालन करता था. आरोपी संजय भाटी ने गर्वित इनोवेटिव प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में बाइक बोट बीपीएल स्कीम में प्रति व्यक्ति करीब 65,000 रुपये की बाइक के नाम से निवेश करवाकर प्रतिमाह 9000 रुपये और 1 साल में 1.08 लाख रुपए का कमीशन कमाने का लुभावना लालच देकर लोगों को आकर्षित करके लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया था. आरोपी की कंपनी में करीब 12,000 कर्मचारी काम करते थे और 10,000 से अधिक बाइक-टैक्सी संचालित कर रखी थी.
पढ़ें : Loot Cases In Jaipur: नरैना में बुजुर्ग दंपती से मारपीट के बाद लूट, महिला की मौत...धरने पर बैठे लोग
देश भर में 1.50 लाख लोगों के साथ कर चुके 10 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी : आरोपी ने देश के विभिन्न राज्यों के करीब 1.50 लाख लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस थानों में ठगी के प्रकरण दर्ज है. मामले दर्ज होने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ भूमिगत हो गया था. आरोपी संजय भाटी अपने पारिवारिक सदस्यों और परिचितों के साथ मिलकर गर्वित इन्नोवेटिव प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलकर बाइक बोट के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को लुभावने प्रलोभन देकर 10 हजार करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है.
ठगी के संबंध में पहली बार दादरी पुलिस ने आरोपियों को किया था गिरफ्तार : ठगी के संबंध में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट पर पहली बार पुलिस थाना दादरी ने गिरफ्तार किया था. आरोपी उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार होकर विभिन्न राज्यों में दर्ज प्रकरणों में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं. आरोपी लोगों को बाइक बोट की कंपनी (Bike Bot Company) में पैसे लगाकर प्रतिमाह का कमीशन कमाने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.
आरोपियों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में करीब 27 और पूरे देश में करीब 300 प्रकरण दर्ज है. आरोपी के खिलाफ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, मुंबई समेत विभिन्न राज्यों में ठगी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल, जयपुर की मुहाना थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.