ETV Bharat / city

Red Zone के एरिया जहां ज्यादा कोरोना केस हैं, वो रहेंगे पूरी तरह सील: एसीएस रोहित सिंह

राजस्थान में कोरोना से जंग में कोरोना वॉरियर मुस्तैदी से जुटे हैं. इसी बीच चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने कहा कि ज्यादा सैंपल टेस्टिंग के कारण ही कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. जिससे समय रहते कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके.

ACS Rohit Singh, जयपुर न्यूज
एसीएस रोहित सिंह का Exclusive interview
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:54 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन इसी बीच कोरोना की इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग ने पिछले कुछ समय से अधिक से अधिक सैंपल की जांच की है. इसी के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

एसीएस रोहित सिंह का Exclusive interview

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग यदि अधिक से अधिक सैंपलिंग करता है तो हमें पता चल सकेगा कि प्रदेश में कहां-कहां और कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिससे अन्य लोगों को उनके संपर्क में आने से बचाया जा सके. खबरें यह भी आ रही थी कि चिकित्सा विभाग की ओर से रामगंज और अन्य इलाकों में सैंपलिंग का बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर रोहित सिंह ने कहा कि सैंपलिंग को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. जितनी भी खबरें इससे जुड़ी आ रही है, वह गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वॉरियर्स की भूमिका के बाद हमने प्रदेश में इसे नियंत्रण में किया है.

यह भी पढ़ें. भारतीय वायुसेना ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, SMS हॉस्पिटल और विधानसभा पर की पुष्प वर्षा

जिस तरह से शुरुआत में यह संक्रमण फैला था, उसे अब काबू किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे राहत की बात यह है कि प्रदेश के छोटे-छोटे ज्योग्राफिकल एरिया में अभी तक यह वायरस फैल रहा है. जिससे कंट्रोल करने में आसानी हो रही है.

मिशन लिसा

एसीएस सिंह ने बताया कि इस वायरस पर काबू करने के लिए मिशन लिसा शुरू किया है. इसके तहत 60 साल से अधिक ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू किया है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमें ऐसे मरीजों को चिंहित कर उनकी सैंपलिंग कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जो रेड जोन बनाए गए हैं, उन्हें पूरी तरह सील रखा जाएगा. हालांकि, रेड जोन में ऐसे एरिया ही सील किए जाएंगे, जहां सबसे अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन इसी बीच कोरोना की इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग ने पिछले कुछ समय से अधिक से अधिक सैंपल की जांच की है. इसी के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

एसीएस रोहित सिंह का Exclusive interview

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग यदि अधिक से अधिक सैंपलिंग करता है तो हमें पता चल सकेगा कि प्रदेश में कहां-कहां और कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिससे अन्य लोगों को उनके संपर्क में आने से बचाया जा सके. खबरें यह भी आ रही थी कि चिकित्सा विभाग की ओर से रामगंज और अन्य इलाकों में सैंपलिंग का बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर रोहित सिंह ने कहा कि सैंपलिंग को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. जितनी भी खबरें इससे जुड़ी आ रही है, वह गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वॉरियर्स की भूमिका के बाद हमने प्रदेश में इसे नियंत्रण में किया है.

यह भी पढ़ें. भारतीय वायुसेना ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, SMS हॉस्पिटल और विधानसभा पर की पुष्प वर्षा

जिस तरह से शुरुआत में यह संक्रमण फैला था, उसे अब काबू किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे राहत की बात यह है कि प्रदेश के छोटे-छोटे ज्योग्राफिकल एरिया में अभी तक यह वायरस फैल रहा है. जिससे कंट्रोल करने में आसानी हो रही है.

मिशन लिसा

एसीएस सिंह ने बताया कि इस वायरस पर काबू करने के लिए मिशन लिसा शुरू किया है. इसके तहत 60 साल से अधिक ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू किया है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमें ऐसे मरीजों को चिंहित कर उनकी सैंपलिंग कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जो रेड जोन बनाए गए हैं, उन्हें पूरी तरह सील रखा जाएगा. हालांकि, रेड जोन में ऐसे एरिया ही सील किए जाएंगे, जहां सबसे अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.