ETV Bharat / city

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से 24 घंटे पहले आचार्य प्रमोद ने पायलट को दिया आर्शीवाद, कहा- मुख्यमंत्री भव - Acharya Pramod tweet

राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी पर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, आचार्य प्रमोद ने सचिन पायलट के ट्वीट को रिट्वीट कर आर्शीवाद दिया है.

Acharya Pramod gave blessings to the pilot,  Rahul Gandhi Rajasthan tour
आचार्य प्रमोद ने पायलट को दिया आर्शीवाद
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:01 PM IST

जयपुर. एक ओर राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा 12 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, तो दूसरी ओर चर्चा यह भी चल रही है कि सचिन पायलट इस दौरे में राहुल गांधी के कितने करीब दिखाई देते हैं. वहीं, राजस्थान की राजनीति में जिस तरीके से मुख्यमंत्री की कुर्सी का झगड़ा जगजाहिर है तो उस झगड़े में अब राजनीतिक विश्लेषक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद के सचिन पायलट के ट्वीट को रिट्वीट करने की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है.

दरअसल, सचिन पायलट ने अपने भरतपुर दौरे को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की थी. इस ट्वीट को आचार्य प्रमोद ने ना केवल रिट्वीट किया, बल्कि उस पर मुख्यमंत्री भव का आशीर्वाद भी दे दिया. इस ट्वीट के बाद अब राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी पर सियासत तेज हो गई है. वह भी ऐसे समय जब राहुल गांधी का राजस्थान दौरे पर आने में 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है.

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देशभर के किसान साथ, सरकार कानून वापस ले

वैसे तो आचार्य प्रमोद आधिकारिक तौर पर किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उनकी कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी से नजदीकी किसी से छिपी हुई नहीं है. ऐसे में उनका सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

सतीश पूनिया ने किया कटाक्ष

सतीश पूनिया ने किया कटाक्ष

वहीं, इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक रहस्य में फिल्म बन चुकी है, जिसमें क्लाइमैक्स का अंत तक पता नहीं पड़ेगा. कांग्रेस में 'कहीं दीप जले कहीं दिल' फिल्म जैसे हाल हो गए हैं, कौन किस को आशीर्वाद दे रहा है इसका पता नहीं लग रहा. लेकिन, यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस पार्टी अगर इसी तरीके से चलती रही तो आगे भविष्य में कभी जनता का आशीर्वाद पाने से वह जरूर वंचित रह जाएगी.

जयपुर. एक ओर राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा 12 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, तो दूसरी ओर चर्चा यह भी चल रही है कि सचिन पायलट इस दौरे में राहुल गांधी के कितने करीब दिखाई देते हैं. वहीं, राजस्थान की राजनीति में जिस तरीके से मुख्यमंत्री की कुर्सी का झगड़ा जगजाहिर है तो उस झगड़े में अब राजनीतिक विश्लेषक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद के सचिन पायलट के ट्वीट को रिट्वीट करने की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है.

दरअसल, सचिन पायलट ने अपने भरतपुर दौरे को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की थी. इस ट्वीट को आचार्य प्रमोद ने ना केवल रिट्वीट किया, बल्कि उस पर मुख्यमंत्री भव का आशीर्वाद भी दे दिया. इस ट्वीट के बाद अब राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी पर सियासत तेज हो गई है. वह भी ऐसे समय जब राहुल गांधी का राजस्थान दौरे पर आने में 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है.

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देशभर के किसान साथ, सरकार कानून वापस ले

वैसे तो आचार्य प्रमोद आधिकारिक तौर पर किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उनकी कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी से नजदीकी किसी से छिपी हुई नहीं है. ऐसे में उनका सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

सतीश पूनिया ने किया कटाक्ष

सतीश पूनिया ने किया कटाक्ष

वहीं, इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक रहस्य में फिल्म बन चुकी है, जिसमें क्लाइमैक्स का अंत तक पता नहीं पड़ेगा. कांग्रेस में 'कहीं दीप जले कहीं दिल' फिल्म जैसे हाल हो गए हैं, कौन किस को आशीर्वाद दे रहा है इसका पता नहीं लग रहा. लेकिन, यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस पार्टी अगर इसी तरीके से चलती रही तो आगे भविष्य में कभी जनता का आशीर्वाद पाने से वह जरूर वंचित रह जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.