जयपुर. एक ओर राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा 12 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, तो दूसरी ओर चर्चा यह भी चल रही है कि सचिन पायलट इस दौरे में राहुल गांधी के कितने करीब दिखाई देते हैं. वहीं, राजस्थान की राजनीति में जिस तरीके से मुख्यमंत्री की कुर्सी का झगड़ा जगजाहिर है तो उस झगड़े में अब राजनीतिक विश्लेषक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद के सचिन पायलट के ट्वीट को रिट्वीट करने की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है.
-
मुख्यमंत्री भव. https://t.co/cwW9igU0j2
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री भव. https://t.co/cwW9igU0j2
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 9, 2021मुख्यमंत्री भव. https://t.co/cwW9igU0j2
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 9, 2021
दरअसल, सचिन पायलट ने अपने भरतपुर दौरे को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की थी. इस ट्वीट को आचार्य प्रमोद ने ना केवल रिट्वीट किया, बल्कि उस पर मुख्यमंत्री भव का आशीर्वाद भी दे दिया. इस ट्वीट के बाद अब राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी पर सियासत तेज हो गई है. वह भी ऐसे समय जब राहुल गांधी का राजस्थान दौरे पर आने में 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है.
पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देशभर के किसान साथ, सरकार कानून वापस ले
वैसे तो आचार्य प्रमोद आधिकारिक तौर पर किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उनकी कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी से नजदीकी किसी से छिपी हुई नहीं है. ऐसे में उनका सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
सतीश पूनिया ने किया कटाक्ष
वहीं, इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक रहस्य में फिल्म बन चुकी है, जिसमें क्लाइमैक्स का अंत तक पता नहीं पड़ेगा. कांग्रेस में 'कहीं दीप जले कहीं दिल' फिल्म जैसे हाल हो गए हैं, कौन किस को आशीर्वाद दे रहा है इसका पता नहीं लग रहा. लेकिन, यह बात साफ हो गई है कि कांग्रेस पार्टी अगर इसी तरीके से चलती रही तो आगे भविष्य में कभी जनता का आशीर्वाद पाने से वह जरूर वंचित रह जाएगी.