ETV Bharat / city

Rajendra Gudha disputed statement: आचार्य प्रमोद और सुशील ओसापा ने साधा निशाना, कहा- हमें कांग्रेस की दरी उठाने में भी होता है गर्व - Congress workers angry

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विवादित बयान (Rajendra Gudha disputed statement) पर बवाल मचा हुआ है. पायलट समर्थक पूर्व सचिव सुशील आसोपा और आचार्य प्रमोद ने बयान पर नाराजगी (Acharya Pramod and Sushil Osapa expressed displeasure) जताई है. सुशील ओसापा ने कहा कि हमें कांग्रेस की दरी बिछाकर भी होता है गर्व. जबकि आचार्य प्रमोद ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले को संज्ञान में लें.

Rajendra Gudha disputed statement, राजेंद्र गुढ़ा के विवादास्पद बयान से कांग्रेसी नाराज
आचार्य प्रमोद और सुशील ओसापा का गुढ़ा पर निशाना
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद बसपा से कांग्रेस में आए एकमात्र विधायक राजेंद्र गुढ़ा के पदभार न ग्रहण करने से सवाल पर सवाल उठ रहे हैं जिससे गुढ़ा की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. पहले गुढ़ा कटरीना कैफ जैसी सड़क बनाने के विवादास्पद बयान से फंसे, तो अब उनका एक और वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह फंसते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि मैं बसपा से चुनाव जीतता हूं और कांग्रेस में घुसकर मंत्री बन जाता हूं और जब कांग्रेस पार्टी में दरी बिछाने का टाइम आता है तो मैं कांग्रेस छोड़कर निकल लेता हूं. राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा (Congress workers angry) दिखाई दे रहा है.

Rajendra Gudha disputed statement, राजेंद्र गुढ़ा के विवादास्पद बयान से कांग्रेसी नाराज
आचार्य प्रमोद और सुशील ओसापा का गुढ़ा पर निशाना

पढ़ें. Rajendra Gudha reached Bhiwadi: मंत्री जी को आया गुस्सा, कहा- जब मन करेगा पदभार ग्रहण करूंगा

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व सचिव और पायलट समर्थक सुशील आसोपा (Sushil Asopa tweet) ने लिखा है कि राजेंद्र गुढ़ा बीएसपी से आकर आप मंत्री पद के लिए हमें भले गाली दो, पर हमें कांग्रेस के लिए दरी बिछाकर भी गर्व महसूस होता है. सुशीला आसोपा के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने भी इस मामले पर राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधा है.

पढ़ें. गहलोत सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, हेमा नहीं कैटरीना के गालों जैसी हो सड़कें

आचार्य प्रमोद ने लिखा कि पार्टी "मां" की तरह होती है और किसी को भी पार्टी का अपमान करने की छूट नहीं दी जा सकती और वह भी किसी मंत्री को जो कांग्रेस की सरकार में शामिल हो. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संज्ञान लेने को कहा.

पढ़ें. बयान पर बवाल के बीच गुढ़ा की सफाई, कहा- गलत मायनों में ली गई बात, सभी औरतों को मानता हूं बहन के समान

मंत्री बनने के बाद अब तक न तो राजेंद्र गुढ़ा ने अपना पदभार संभाला है और न ही वो कैबिनेट की बैठक गए. इसके अलावा राजेंद्र गुढ़ा ने सरकारी गाड़ी भी नहीं ली है. ऐसे में चर्चा है कि राजेंद्र गुढ़ा अपने साथ बसपा से कांग्रेस में आए पांच साथियों को कोई पद नहीं दिए जाने से नाराज हैं. वहीं राजेंद्र गुढ़ा के लगातार आ रहे बयानों से सरकार भी परेशान है.

जयपुर. राजस्थान के मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद बसपा से कांग्रेस में आए एकमात्र विधायक राजेंद्र गुढ़ा के पदभार न ग्रहण करने से सवाल पर सवाल उठ रहे हैं जिससे गुढ़ा की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. पहले गुढ़ा कटरीना कैफ जैसी सड़क बनाने के विवादास्पद बयान से फंसे, तो अब उनका एक और वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह फंसते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि मैं बसपा से चुनाव जीतता हूं और कांग्रेस में घुसकर मंत्री बन जाता हूं और जब कांग्रेस पार्टी में दरी बिछाने का टाइम आता है तो मैं कांग्रेस छोड़कर निकल लेता हूं. राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा (Congress workers angry) दिखाई दे रहा है.

Rajendra Gudha disputed statement, राजेंद्र गुढ़ा के विवादास्पद बयान से कांग्रेसी नाराज
आचार्य प्रमोद और सुशील ओसापा का गुढ़ा पर निशाना

पढ़ें. Rajendra Gudha reached Bhiwadi: मंत्री जी को आया गुस्सा, कहा- जब मन करेगा पदभार ग्रहण करूंगा

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व सचिव और पायलट समर्थक सुशील आसोपा (Sushil Asopa tweet) ने लिखा है कि राजेंद्र गुढ़ा बीएसपी से आकर आप मंत्री पद के लिए हमें भले गाली दो, पर हमें कांग्रेस के लिए दरी बिछाकर भी गर्व महसूस होता है. सुशीला आसोपा के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने भी इस मामले पर राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधा है.

पढ़ें. गहलोत सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, हेमा नहीं कैटरीना के गालों जैसी हो सड़कें

आचार्य प्रमोद ने लिखा कि पार्टी "मां" की तरह होती है और किसी को भी पार्टी का अपमान करने की छूट नहीं दी जा सकती और वह भी किसी मंत्री को जो कांग्रेस की सरकार में शामिल हो. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संज्ञान लेने को कहा.

पढ़ें. बयान पर बवाल के बीच गुढ़ा की सफाई, कहा- गलत मायनों में ली गई बात, सभी औरतों को मानता हूं बहन के समान

मंत्री बनने के बाद अब तक न तो राजेंद्र गुढ़ा ने अपना पदभार संभाला है और न ही वो कैबिनेट की बैठक गए. इसके अलावा राजेंद्र गुढ़ा ने सरकारी गाड़ी भी नहीं ली है. ऐसे में चर्चा है कि राजेंद्र गुढ़ा अपने साथ बसपा से कांग्रेस में आए पांच साथियों को कोई पद नहीं दिए जाने से नाराज हैं. वहीं राजेंद्र गुढ़ा के लगातार आ रहे बयानों से सरकार भी परेशान है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.