ETV Bharat / city

छात्रों की गहलोत सरकार से मांग, कोरोना के कारण ACF एग्जाम किया जाए स्थगित - सीएम अशोक गहलोत

एसीएफ का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार से मांग है कि एसीएफ का एग्जाम कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित किया जाए.

jaipur news, Acf exam
ACF एग्जाम स्थगित करने की मांग
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक तरफ नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रही है. वहीं आरपीएससी की ओर से एसीएफ (असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट) परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. यह परीक्षा अगले महीने में 20 से 27 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा स्थगित करने को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदर्शन किया.

ACF एग्जाम स्थगित करने की मांग

एसीएफ का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे और उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार से मांग है कि एसीएफ का एग्जाम कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित किया जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि जब प्रदेश की सरकार नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रही है तो उसे प्रदेश में आरपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली एसीएफ परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लाखों लोग यह परीक्षा देंगे और इसमें बाहरी राज्यों के व्यक्ति भी शामिल होंगे. संभागीय स्तर पर यह परीक्षा 8 दिन चलेगी और इससे अभ्यर्थियों में कोरोना फैलने की आशंका भी रहेगी. अभ्यर्थी को परीक्षा देने के लिए 4 से 5 दिन वहीं रुकना भी होगा. ऐसे में वहां होटल और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करनी होगी और कोरोना काल मे यह व्यवस्था करना मुश्किल होगा. इस कोरोना काल में रिश्तेदार भी हमे अपने यहां रुकने नहीं देंगे. यह परीक्षा 30 साल में तीसरी बार आयोजित की जा रही है.

पढ़ेंः NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन

अभ्यर्थियों की मांग है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह परीक्षा स्थगित की जाए. उनका कहना है कि हम लोग कोविड-19 का खतरा क्यों मोल लें. राजस्थान के पड़ोसी राज्य भी अपने यहां एग्जाम नहीं करवा रहे और यदि करवा रहे हैं तो दूसरे राज्य से आने वाले अभ्यर्थियों को आने से मना कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने यह एग्जाम स्थगित कर दिया है.

जयपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक तरफ नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रही है. वहीं आरपीएससी की ओर से एसीएफ (असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट) परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. यह परीक्षा अगले महीने में 20 से 27 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा स्थगित करने को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदर्शन किया.

ACF एग्जाम स्थगित करने की मांग

एसीएफ का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे और उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार से मांग है कि एसीएफ का एग्जाम कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित किया जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि जब प्रदेश की सरकार नीट और जेईई की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रही है तो उसे प्रदेश में आरपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली एसीएफ परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लाखों लोग यह परीक्षा देंगे और इसमें बाहरी राज्यों के व्यक्ति भी शामिल होंगे. संभागीय स्तर पर यह परीक्षा 8 दिन चलेगी और इससे अभ्यर्थियों में कोरोना फैलने की आशंका भी रहेगी. अभ्यर्थी को परीक्षा देने के लिए 4 से 5 दिन वहीं रुकना भी होगा. ऐसे में वहां होटल और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करनी होगी और कोरोना काल मे यह व्यवस्था करना मुश्किल होगा. इस कोरोना काल में रिश्तेदार भी हमे अपने यहां रुकने नहीं देंगे. यह परीक्षा 30 साल में तीसरी बार आयोजित की जा रही है.

पढ़ेंः NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन

अभ्यर्थियों की मांग है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह परीक्षा स्थगित की जाए. उनका कहना है कि हम लोग कोविड-19 का खतरा क्यों मोल लें. राजस्थान के पड़ोसी राज्य भी अपने यहां एग्जाम नहीं करवा रहे और यदि करवा रहे हैं तो दूसरे राज्य से आने वाले अभ्यर्थियों को आने से मना कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने यह एग्जाम स्थगित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.