जयपुर. जिला अदालत में पुलिस की ओर से चोरी के मामले में पेश आरोपी ने पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की. हालांकि, साथ में मौजूद पुलिसकर्मी सतर्कता दिखाते हुए आरोपी के साथ ही नीचे कूद गया और आरोपी को गिरफ्त में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, चोरी के आरोपी गणेश सैनी को ज्योतिनगर थाना पुलिस ने पुरानी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-8 में पेश किया था. आरोपी ने मौका देखकर कोर्ट गैलेरी से नीचे छंलाग लगाकर भागने की कोशिश की. आरोपी को भागता देखकर वहां मौजूद सिपाही भी नीचे कूद गया. सिपाही के हल्की चोट आने के बावजूद भी उसने आरोपी को पकड लिया. इतने में वहां मौजूद कई वकील भी आ गए.
पढ़ें: बीएड डिग्रीधारियों को REET लेवल-1 में शामिल नहीं करने का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
जयपुर. REET 2021 के लेवल-1 में बीएड डिग्रीधारियों को शामिल नहीं करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने इस मामले में एनसीटीई के चेयरमैन से जवाब मांगा है, जबकि शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को नोटिस जारी किया है. इस मामले में आज हाईकोर्ट में जस्टिस सबीना की खंडपीठ में सुनवाई हुई.