जयपुर. शहर की श्याम नगर थाना पुलिस की ओर से 3 साल पुराने एक प्रकरण में नकली एंटीबायोटिक दवाइयां राजस्थान में सप्लाई करने वाले आरोपी शरद कुमार को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शरद कुमार के खिलाफ 30 जुलाई 2018 को औषधि नियंत्रण अधिकारी सिंधु कुमारी की ओर से बाजार में नकली दवाई सप्लाई करने का प्रकरण श्याम नगर थाने में दर्ज करवाया गया था.
आरोपी की ओर से जयपुर में सप्लाई की जाने वाली एंटीबायोटिक दवाओं की औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से लैब में जांच करवाई गई थी, जो कि नकली पाई गई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई और जब पुलिस आरोपी की दवा कंपनी का जो मैन्युफैक्चरिंग पता दिया गया था. वहां पहुंची तो वह फर्जी पाया गया.
इसके साथ ही सप्लायर का जो एड्रेस दिया गया था, वह भी फर्जी पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने आईटी टीम के सहयोग से नकली एंटीबायोटिक दवा सप्लाई करने वाली मास्टरमाइंड बिजनौर यूपी निवासी शरद कुमार त्यागी को हरिद्वार में डिफेंस कॉलोनी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी रुड़की में सच्ची हेल्थ केयर कंपनी का डायरेक्टर बनकर नकली दवाएं भेजने का काम किया करता था. नकली दवाई भेजने के इस पूरे प्रकरण में आरोपी की पूरी गैंग काम कर रही थी. फिलहाल गैंग में शामिल तकरीबन आधा दर्जन लोग अभी फरार चल रहे हैं, जिनके बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
राजधानी के मुहाने थाना इलाके में सोशल मीडिया ऐप के जरिए एक युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा दे उसे मिलने बुलाने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का एक प्रकरण सामने आया है. पीड़िता ने दिनेश नाम के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि आरोपी ने खुद को प्रादेशिक सेना का जवान बताया और दोस्ती करके मिलने के बहाने बुलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.