ETV Bharat / city

Jaipur Crime: नर्स के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जीजा की हत्या के 4 आरोपी भी अरेस्ट

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने निजी अस्पताल में नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गलता गेट थाना पुलिस ने जीजा की हत्या के चारों आरोपियों को दबोच लिया है. बजाज नगर थाना पुलिस ने भी सरकारी भवन में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है.

नर्स के साथ दुष्कर्म  Jaipur Crime  crime news  jaipur latest news  जीजा की हत्या  जयपुर की ताजा खबर  जयपुर की ताजा खबर
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:15 PM IST

जयपुर. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी नर्सिंग हैड मुरारी शर्मा है. आरोपी ने काम के बहाने नर्स को डॉक्टर के केबिन में बुलाकर डरा- धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने केस दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि वह सुभाष नगर स्थित निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत है. उसी अस्पताल में मुरारी शर्मा भी बतौर नर्सिंग हैड कार्यरत है. मुरारी निजी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ का भी प्लेसमेंट कराता है. देर रात अकेला पाकर मुरारी ने उसे काम के लिए एक डॉक्टर के केबिन में बुलाया और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उसे बंधक बनाकर दूसरे केबिन में ले गया. वहां भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद फरार आरोपी मुरारी शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है.

पुलिस की मानें तो आरोपी मुरारी मामला दर्ज होने के बाद भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए उसे पहले ही पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: दौसा: सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया, 5 लाख का माल ले उड़े

जीजा की हत्या के 4 आरोपी साले गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने जीजा की हत्या के मामले में चार आरोपियों आरिफ, नदीम, नईम और फहीम को गिरफ्तार किया है. मृतक शाहिर अपनी पत्नी शहनाज के साथ आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था. मृतक आरोपियों के पास के मकान में किराए से रह रहा था. घटना के दिन मृतक शाहिर और आरोपी नईम ने एक साथ बैठकर शराब पी थी.

शराब पीने के बाद मृतक शाहिर का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया, जिसका पक्ष आरोपी नईम ने लिया. जिससे झगड़ा बढ़ गया. उसी दौरान मृतक के साले नदीम फहीम और आरिफ ने मृतक के साथ मारपीट की. आरोपी नईम ने मृतक के ऊपर चाकू से वार कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सरकारी भवन में चोरी के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने सरकारी भवन में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनदहाड़े चोरी का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया है. आरोपी खानाबदोश बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक बजाज नगर थाना इलाके में स्थित राजस्थान स्वायत्त शासन संस्थान के परिसर में चैनल गेट पर एक व्यक्ति ने पत्थर से प्रहार करते हुए ताला तोड़ने का प्रयास किया. बजाज नगर थाना पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आसपास कच्ची बस्तियों में करीब 200 लोगों से पूछताछ की गई, तब घटना का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

पुलिस जवानों को बांटे गए एन-95 मास्क

कोरोना काल में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को तिजारिया ग्रुप की ओर से 12500 एन-95 मास्क भेंट किए गए. कोरोना महामारी के दौरान पुलिस जवानों के लिए तिजारिया पाइप ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण जैन तिजारिया ने एन-95 मास्क एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश को दिए. एन-95 मास्क जाप्ते में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे.

जयपुर. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी नर्सिंग हैड मुरारी शर्मा है. आरोपी ने काम के बहाने नर्स को डॉक्टर के केबिन में बुलाकर डरा- धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़िता ने केस दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि वह सुभाष नगर स्थित निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत है. उसी अस्पताल में मुरारी शर्मा भी बतौर नर्सिंग हैड कार्यरत है. मुरारी निजी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ का भी प्लेसमेंट कराता है. देर रात अकेला पाकर मुरारी ने उसे काम के लिए एक डॉक्टर के केबिन में बुलाया और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उसे बंधक बनाकर दूसरे केबिन में ले गया. वहां भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद फरार आरोपी मुरारी शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है.

पुलिस की मानें तो आरोपी मुरारी मामला दर्ज होने के बाद भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए उसे पहले ही पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: दौसा: सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया, 5 लाख का माल ले उड़े

जीजा की हत्या के 4 आरोपी साले गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने जीजा की हत्या के मामले में चार आरोपियों आरिफ, नदीम, नईम और फहीम को गिरफ्तार किया है. मृतक शाहिर अपनी पत्नी शहनाज के साथ आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था. मृतक आरोपियों के पास के मकान में किराए से रह रहा था. घटना के दिन मृतक शाहिर और आरोपी नईम ने एक साथ बैठकर शराब पी थी.

शराब पीने के बाद मृतक शाहिर का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया, जिसका पक्ष आरोपी नईम ने लिया. जिससे झगड़ा बढ़ गया. उसी दौरान मृतक के साले नदीम फहीम और आरिफ ने मृतक के साथ मारपीट की. आरोपी नईम ने मृतक के ऊपर चाकू से वार कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सरकारी भवन में चोरी के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने सरकारी भवन में चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनदहाड़े चोरी का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया है. आरोपी खानाबदोश बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: हत्या कर 5 महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक बजाज नगर थाना इलाके में स्थित राजस्थान स्वायत्त शासन संस्थान के परिसर में चैनल गेट पर एक व्यक्ति ने पत्थर से प्रहार करते हुए ताला तोड़ने का प्रयास किया. बजाज नगर थाना पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आसपास कच्ची बस्तियों में करीब 200 लोगों से पूछताछ की गई, तब घटना का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

पुलिस जवानों को बांटे गए एन-95 मास्क

कोरोना काल में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को तिजारिया ग्रुप की ओर से 12500 एन-95 मास्क भेंट किए गए. कोरोना महामारी के दौरान पुलिस जवानों के लिए तिजारिया पाइप ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण जैन तिजारिया ने एन-95 मास्क एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश को दिए. एन-95 मास्क जाप्ते में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.