जयपुर. राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में हुई आरएएस अधिकारी की बहन विद्या देवी की हत्या के मामले को जयपुर पुलिस ने महज 12 घंटे में ही सुलझा दिया गया है. पुसिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी भी हासिल कर ली है. जयपुर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा के द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए इस मामले का खुलासा किया.
पुलिस के मुताबिक विद्या देवी के पड़ोस में रहने वाला युवक ने ही उनकी हत्या की गई थी. आरोपी लूट के इरादे से उनके घर में घुसा था. एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में रहने वाली महिला का (उम्र-55 साल) शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या करने की आशंका जताई थी. पुलिस ने वारदात के बाद मौका स्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य भी जुटाए थे.
पढ़ें: आदर्श सोसायटी घोटाले में इस्तगासे होंगे दर्ज, सरकार ने दिए आदेश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि दिनदहाड़े घनी आबादी क्षेत्र में हत्या और लूट की वारदात से आमजन के मन में भय का माहौल व्याप्त हो गया था. वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधी का पता लगाना पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. लेकिन, पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया. इसमें सीएसटी, डीएसपी व जिला जयपुर दक्षिण के करीब 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अलग-अलग टास्क देकर लगाया गया. वहीं, पूरे प्रकरण में पुलिस ने टीमों का गठन कर आस-पास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. चेकिंग डॉग स्क्वायड का गठन किया गया. कुछ संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई. पूछताछ में एक संदिग्ध ने जो बातें बताई, वो वास्तविकता में अलग मिली. ऐसे में गहनता से पूछताछ की गई और टीम ने सीसीटीवी कैेमरे से जांच की. पुलिस की पूछताछ में कृष्ण कुमार से ने हत्या करना कबूल कर लिया.
पढ़ें: विवाद में हत्याः कहासुनी में मजदूर को चाकू घोंप कर उतारा मौत के घाट
अजय पाल लांबा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी और महिला के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. सोमवार सुबह आरोपी के कुत्ते ने विद्या देवी के घर के सामने गंदगी कर दी. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इस बीच आरोपी ने महिला की हत्या की साजिश रची. आरोपी छत के रास्ते महिला के घर में घुसा महिला ने उसे पहचान लिया. इस पर महिला ने उसके साथ संघर्ष किया. आरोपी ने महिला का चुन्नी से गला घोंट दिया. इसके बाद उसके हाथ पैर सीढ़ियों की रेलिंग से बांधकर छत के रास्ते फरार हो गया. इस दौरान आरोपी पर्स बैग और कीमती सामान भी ले गया.
हत्यारे और महिला के बीच कई बार हुआ विवाद
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के बाद वारदात का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पड़ोसी कृष्ण कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि विद्या देवी और उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार शर्मा में रोज किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता था, जिसके कारण आरोपी ने हत्या कर दी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.