धनबाद/जयपुर. सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी ऋर्षिकेश देवडीकर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के धनबाद जिले के करतार से हुई है.
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी. उसके बाद एसआईटी की टीम ने लगातार आरोपी की तफ्तीश जारी रखी और उसे धर दबोचा. जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेश धनबाद के कतरास में एक व्यवसायी के पेट्रोल पंप में केयर टेकर का काम कर रहा था और पहचान बदलकर रह रहा था.
ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों पर पुलिसिया कार्रवाई में हस्तक्षेप रोके सरकार, पुलिस एसोसिएशन ने की मांग
पहचान छिपाकर रह रहा था आरोपी...
ऋर्षिकेश देवडीकर को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. इस मर्डर केस की जांच करने वाली एसआईटी टीम को बेहतर काम करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल मेडल भी प्रदान किया था. पिछले डेढ़ साल से आरोपी की खोज हो रही थी. आरोपी ऋषिकेश महाराष्ट्र का निवासी बताया जाता है.
नजदीक से गोली मारकर हुई थी हत्या...
पुलिस के अनुसार 5 सितंबर 2017 को तीन संदिग्ध संपादक गौरी लंकेश के घर में अचानक घुसे और उनपर गोलियां चलाई. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि गौरी एक प्रसिद्ध कवि थी. उनके पिता का नाम पी लंकेश था जो एक संपादक थे.