ETV Bharat / city

Kidnapping in Jaipur: 5 साल की मासूम को उठा ले गया नशेड़ी, करने वाला था गंदा काम, पुलिस ने दबोचा - ETV bharat Rajasthan news

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार शाम नशे (Drunk man kidnapped minor in Jaipur) के आदी एक युवक ने घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम के अपहरण कर गंदा काम करने का मामला सामने आया है. पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी को दबोच लिया गया.

Kidnapping in Jaipur
5 साल की मासूम को उठा ले गया नशेड़ी
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:00 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार शाम नशे का आदी एक युवक घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम का अपहरण कर ले गया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास किया. पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया. एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड स्थित स्वर्ण गार्डन के पास से घर के बाहर खेल रही एक 5 साल की मासूम लापता हो गई, जिसकी सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज (Drunk man kidnapped minor in Jaipur) को खंगाला. फुटेज में मासूम को एक व्यक्ति अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया. जिस पर पुलिस ने तुरंत स्पेशल टीम का गठन कर फुटेज और ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए आरोपी की तलाश करना शुरू किया. पुलिस ने वारदात के महज कुछ ही घंटों के अंदर ही दबोच लिया गया.

बोल-सुन नहीं सकती मासूम: पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एमपी निवासी दिनेश सांसी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे का आदी है जिसने शराब के नशे में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. जिस 5 वर्षीय मासूम का अपहरण किया गया, वो बोल और सुन नहीं सकती. आरोपी ने मासूम ने इशारे में चॉकलेट दिलाने की बात कही. जिस पर मासूम आरोपी के साथ जाने लगी. घर से कुछ ही दूरी पर ले जाने के बाद आरोपी ने उसे गोद में उठा लिया और सुनसान जगह ले गया.

पढ़ें. Minor Rape In Jodhpur: बारह साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी दस्तयाब

यहां थानों की सीमा नहीं आई आड़े: मासूम के अपहरण का ये पूरा प्रकरण मानसरोवर थाना इलाके का था. लेकिन मानसरोवर थाना अधिकारी के छुट्टी पर होने के चलते शिप्रापथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ अपनी पूरी टीम के साथ मासूम की तलाश में जुट गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिप्रापथ थाना पुलिस ने मासूम को ढूंढने में जुट गई. मानसरोवर थाना पुलिस भी मासूम की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन उससे पहले ही शिप्रापथ थाना पुलिस ने मासूम को सकुशल दस्तयाब कर लिया और आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद शिप्रापथ थाना पुलिस ने आरोपी को मानसरोवर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल आरोपी को पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार शाम नशे का आदी एक युवक घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम का अपहरण कर ले गया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास किया. पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया. एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड स्थित स्वर्ण गार्डन के पास से घर के बाहर खेल रही एक 5 साल की मासूम लापता हो गई, जिसकी सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज (Drunk man kidnapped minor in Jaipur) को खंगाला. फुटेज में मासूम को एक व्यक्ति अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया. जिस पर पुलिस ने तुरंत स्पेशल टीम का गठन कर फुटेज और ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए आरोपी की तलाश करना शुरू किया. पुलिस ने वारदात के महज कुछ ही घंटों के अंदर ही दबोच लिया गया.

बोल-सुन नहीं सकती मासूम: पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एमपी निवासी दिनेश सांसी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे का आदी है जिसने शराब के नशे में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. जिस 5 वर्षीय मासूम का अपहरण किया गया, वो बोल और सुन नहीं सकती. आरोपी ने मासूम ने इशारे में चॉकलेट दिलाने की बात कही. जिस पर मासूम आरोपी के साथ जाने लगी. घर से कुछ ही दूरी पर ले जाने के बाद आरोपी ने उसे गोद में उठा लिया और सुनसान जगह ले गया.

पढ़ें. Minor Rape In Jodhpur: बारह साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी दस्तयाब

यहां थानों की सीमा नहीं आई आड़े: मासूम के अपहरण का ये पूरा प्रकरण मानसरोवर थाना इलाके का था. लेकिन मानसरोवर थाना अधिकारी के छुट्टी पर होने के चलते शिप्रापथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ अपनी पूरी टीम के साथ मासूम की तलाश में जुट गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिप्रापथ थाना पुलिस ने मासूम को ढूंढने में जुट गई. मानसरोवर थाना पुलिस भी मासूम की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन उससे पहले ही शिप्रापथ थाना पुलिस ने मासूम को सकुशल दस्तयाब कर लिया और आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद शिप्रापथ थाना पुलिस ने आरोपी को मानसरोवर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल आरोपी को पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.