जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे की खाईवाली करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीएसटी टीम ने बगरू इलाके में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता नाइट राइर्ड्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मैच के दौरान करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा (IPL match betting in Jaipur) था. आरोपियों के पास करोड़ों रुपयों का हिसाब बरामद हुआ है.
पुलिस ने सट्टे के उपकरणों में दो लैपटॉप, एक टेबलेट, 71 मोबाइल फोन, 12 चार्जर और अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है. डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अजमेर निवासी भानु प्रसाद शर्मा, भरत सेन, राजेश कुमार शर्मा और महेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी क्राइम के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मूलत ब्यावर सिटी जिला अजमेर के रहने वाले हैं. बगरू थाना इलाके में किराए के मकान में सट्टे की खाईवाली और लगाईवाली का कार्य कर रहे थे.
पढ़ें: भीलवाड़ा: IPL में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 3 गिरफ्तार, 1.39 करोड़ का हिसाब और 3900 रुपये कैश बरामद
आरोपी राजेश कुमार शर्मा रिटायर्ड कर्मचारी है. पहले स्वयं सट्टा खेलता था. मोबाइल और डोंगल में विभिन्न नामों से विभिन्न कंपनियों की सिम जारी करवाकर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि सट्टे की लाइन फ्रीडम (काका अमृतसर) ने उपलब्ध करवाई थी. इनका नेटवर्क राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा और गुजरात में होना बताया गया है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के मुताबिक पुलिस की टीम ने आईपीएल मैचों के दौरान खेले जाने वाले T-20 मैचों पर सट्टे की खाईवाली और लगाईवाली करने वालों के खिलाफ सूचनाएं एकत्रित कीं. सूचनाओं को डिवेलप करते हुए कोलकाता नाइट राइर्ड्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स मैच के दौरान सट्टे की खाईवाली करने वालों के खिलाफ बुधवार देर रात बगरू इलाके के एक मकान में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.