ETV Bharat / city

जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीएसटी टीम ने 12 बोर दो नाली बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जयपुर में अवैध हथियार बरामद, जयपुर में ऑपरेशन आग, Operation Action Against Gun, Operation aag in Jaipur
हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:16 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बजाज नगर थाना पुलिस ने डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत आरोपी इमरान उर्फ विक्की और दिलीप सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ 2 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

जयपुर में अवैध हथियार बरामद, जयपुर में ऑपरेशन आग, Operation Action Against Gun, Operation aag in Jaipur
अवैध हथियार बरामद

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शातिर नकबजन है, जिनसे लगभग आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. दोनों आरोपी पहले भी 3 दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके हैं. कार्रवाई में पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल सुभाष चंद्र, धर्मेंद्र, सुमनेश और महेश की अहम भूमिका रही है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में बजाज नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान उर्फ विक्की और दिलीप उर्फ राजू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से करीब दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. साथ ही आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

ये पढ़ें: शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा और बजाज नगर थाना अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. दोनों ही आरोपी शातिर नकबजन है, जो पहले भी करीब 3 दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी इमरान उर्फ विक्की जुलाई 2020 में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. जेल से बाहर आते ही पिछले दो माह में जयपुर शहर में लगभग आधा दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है. आरोपी दिलीप उर्फ राजू महेश नगर थाने के प्रकरण में वांछित है, जो करीब 1 साल से फरार चल रहा था. आरोपियों के कब्जे से रेकी करने के लिए उपयोग में ली गई स्कूटी भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान जयपुर शहर की नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. फिलहाल बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

12 बोर दो नाली बंदूक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए एक 12 बोर दो नाली बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आबिद हुसैन है. ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट में अब तक 59 प्रकरण दर्ज कर 75 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ये पढ़ें: फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के एएसआई पुरुषोत्तम और हेड कांस्टेबल मानसिंह को सूचना मिली थी कि चाकसू से करीब एक किलोमीटर आगे चंदेल रोड पर एक व्यक्ति जिसके पास हथियार मिलने की संभावना है. जिस पर चाकसू थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए आबिद हुसैन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर दो नाली बंदूक को जप्त किया गया.

जयपुर. राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बजाज नगर थाना पुलिस ने डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत आरोपी इमरान उर्फ विक्की और दिलीप सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ 2 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

जयपुर में अवैध हथियार बरामद, जयपुर में ऑपरेशन आग, Operation Action Against Gun, Operation aag in Jaipur
अवैध हथियार बरामद

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शातिर नकबजन है, जिनसे लगभग आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है. दोनों आरोपी पहले भी 3 दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके हैं. कार्रवाई में पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल सुभाष चंद्र, धर्मेंद्र, सुमनेश और महेश की अहम भूमिका रही है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में बजाज नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान उर्फ विक्की और दिलीप उर्फ राजू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से करीब दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. साथ ही आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

ये पढ़ें: शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा और बजाज नगर थाना अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. दोनों ही आरोपी शातिर नकबजन है, जो पहले भी करीब 3 दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी इमरान उर्फ विक्की जुलाई 2020 में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है. जेल से बाहर आते ही पिछले दो माह में जयपुर शहर में लगभग आधा दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है. आरोपी दिलीप उर्फ राजू महेश नगर थाने के प्रकरण में वांछित है, जो करीब 1 साल से फरार चल रहा था. आरोपियों के कब्जे से रेकी करने के लिए उपयोग में ली गई स्कूटी भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान जयपुर शहर की नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. फिलहाल बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

12 बोर दो नाली बंदूक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए एक 12 बोर दो नाली बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आबिद हुसैन है. ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट में अब तक 59 प्रकरण दर्ज कर 75 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

ये पढ़ें: फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम के एएसआई पुरुषोत्तम और हेड कांस्टेबल मानसिंह को सूचना मिली थी कि चाकसू से करीब एक किलोमीटर आगे चंदेल रोड पर एक व्यक्ति जिसके पास हथियार मिलने की संभावना है. जिस पर चाकसू थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए आबिद हुसैन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर दो नाली बंदूक को जप्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.