जयपुर. राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिकअप चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक पीड़ित नारीर खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि भैंस-पाड़ा बेचने का काम करता है. उसकी पिकअप गाड़ी गाड़ी में भैस-पाड़ा लेकर चैनपुरा मंडी आया था. इस दौरान पिकअप गाड़ी से भैंस-पाड़े को उतारकर साइड में खड़ी कर दी. करीब आधे घंटे बाद पिकअप गायब हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने आमेर थाने पहुंचकर पिकअप गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकप चोरी के मामले में आरोपी गोपाल लाल बागरिया को गिरफ्तार किया है.
साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने में हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल राजूराम, गंगाधर, नरेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही है.
अवैध शराब के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आमेर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आमेर इलाके के मथुरादासपुरा कचरा प्लांट के पास अवैध शराब बेचते हुए आरोपी राजू को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध देसी शराब के 64 पव्वे बरामद किए हैं. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें कि पुलिस की टीम इलाके में निगरानी करते हुए गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके पास एक कट्टे में अवैध शराब के 64 पव्वे बरामद हुए. पूछताछ करने पर आरोपी संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया और न ही किसी प्रकार का कोई लाइसेंस पाया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: दिनदहाड़े बैंक के बाहर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट, शहर में नाकाबंदी
ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन 'आग' चलाया जा रहा है, ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी प्रेमराज, मेघराज, सिताब खान और लोकेश गुर्जर है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 देशी कट्टे और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.