ETV Bharat / city

पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप लगाना कांग्रेस फितरत बन चुकी है और बीजेपी के सेवा कार्यों से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए. सतीश पूनिया ने यह बात शनिवार को अपने आवास पर हुए कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कही.

BJP state president Satish Poonia, jaipur news
सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:54 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को अपने आवास पर हुए कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कोरोना संक्रमण पर अपनी बात रखी.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूनिया ने कहा कि विधानसभा का सत्र इसीलिए स्थगित हुआ था कि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले और अब तो कोरोना कई गुना बढ़ गया है. इसीलिए बहुमत की औपचारिकता साबित करने के बाद में स्पीकर और बाकी लोगों को लगता था कि इसको अनवरत रखेंगे तो कोरोना का संक्रमण की आशंका रहेगी. सार्वजनिक स्थानों पर या जहां भीड़ ज्यादा इकट्ठी होती है उस जगह पर कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सख्ती की आवश्यकता है. वहां औपचारिकता निभाना सही नहीं है.

पढ़ेंः गरीबों की मदद करने वाले गहलोत के मंत्रियों के दावे निकले खोखले, विवेक अनुदान राशि नहीं की खर्च

पूनिया ने माना कि बड़े संस्थानों में लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. सदन में भी कोरोना को लेकर एक व्यापक चर्चा हुई है. आमतौर पर वार्ड और मोहल्लों में जो सैनिटाइजेशन होता था वह बंद हो गया. सैनिटाइजर और मास्क के प्रति लोग लापरवाह है और प्रशासन मास्क को लेकर जुर्माना लगाकर इतिश्री कर रहा है, लेकिन कोरोना मामले में जागरूकता की आवश्यकता है.

पढ़ेंः CM गहलोत ने आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास

एक सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि हम लोगों ने बहुत अच्छे तरीके से सेवा का काम किया है. सरकार सरकारी संसाधनों पर निर्भर थी और उसमें भी सरकार पर राजनीतिक भेदभाव के आरोप लगे. शुक्रवार को सदन में कांग्रेस को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में राजनीतिक तौर पर अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए कभी प्रधानमंत्री पर कभी गृहमंत्री पर कभी बीजेपी पर आरोप लगाये. आरोप-प्रत्यारोप कांग्रेस की फितरत बन चुका है. हम लोगों ने वास्तविक रूप से धरातल पर काम किया है. कांग्रेस को बीजेपी के सेवा कामों से सीख लेनी चाहिए.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल भाजपा नेताओं से रूबरू होंगे. इस बैठक में जिला अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी और कुछ प्रमुख नेता जुड़ेंगे. साढ़े 12 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन होगा.

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को अपने आवास पर हुए कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कोरोना संक्रमण पर अपनी बात रखी.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूनिया ने कहा कि विधानसभा का सत्र इसीलिए स्थगित हुआ था कि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले और अब तो कोरोना कई गुना बढ़ गया है. इसीलिए बहुमत की औपचारिकता साबित करने के बाद में स्पीकर और बाकी लोगों को लगता था कि इसको अनवरत रखेंगे तो कोरोना का संक्रमण की आशंका रहेगी. सार्वजनिक स्थानों पर या जहां भीड़ ज्यादा इकट्ठी होती है उस जगह पर कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सख्ती की आवश्यकता है. वहां औपचारिकता निभाना सही नहीं है.

पढ़ेंः गरीबों की मदद करने वाले गहलोत के मंत्रियों के दावे निकले खोखले, विवेक अनुदान राशि नहीं की खर्च

पूनिया ने माना कि बड़े संस्थानों में लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. सदन में भी कोरोना को लेकर एक व्यापक चर्चा हुई है. आमतौर पर वार्ड और मोहल्लों में जो सैनिटाइजेशन होता था वह बंद हो गया. सैनिटाइजर और मास्क के प्रति लोग लापरवाह है और प्रशासन मास्क को लेकर जुर्माना लगाकर इतिश्री कर रहा है, लेकिन कोरोना मामले में जागरूकता की आवश्यकता है.

पढ़ेंः CM गहलोत ने आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास

एक सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि हम लोगों ने बहुत अच्छे तरीके से सेवा का काम किया है. सरकार सरकारी संसाधनों पर निर्भर थी और उसमें भी सरकार पर राजनीतिक भेदभाव के आरोप लगे. शुक्रवार को सदन में कांग्रेस को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में राजनीतिक तौर पर अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए कभी प्रधानमंत्री पर कभी गृहमंत्री पर कभी बीजेपी पर आरोप लगाये. आरोप-प्रत्यारोप कांग्रेस की फितरत बन चुका है. हम लोगों ने वास्तविक रूप से धरातल पर काम किया है. कांग्रेस को बीजेपी के सेवा कामों से सीख लेनी चाहिए.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल भाजपा नेताओं से रूबरू होंगे. इस बैठक में जिला अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी और कुछ प्रमुख नेता जुड़ेंगे. साढ़े 12 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.