ETV Bharat / city

सीएम गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, राजस्थान में कई जिलों एवं गांव की 1656 किमी लंबी सड़कें स्टेट हाईवे में होंगी क्रमोन्नत - Offer to PWD

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत राजस्थान में कई जिलों एवं गांव की 1656 किमी लंबी सड़कें स्टेट हाईवे में क्रमोन्नत होंगी. सीएम ने इसके लिए पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है.

सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान में सड़कें, 1656 किमी लंबी सड़कें होंगी क्रमोन्नत,  स्टेट हाईवे बनेंगी सड़कें,  गहलोत सरकार,  पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव,  जयपुर समाचार,  CM Ashok Gehlot , roads in rajasthan,  1656 km long roads will be upgraded,  Roads to become state highways,  Gehlot Sarka
राजस्थान के मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 6:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का और विस्तार करने जा रही है. राज्य की 20 जिलों की कुल 1656 किलोमीटर लंबी ग्रामीण क्षेत्र, अन्य जिला और मुख्य जिला सड़कों को स्टेट हाईवे के रूप में क्रमोन्नत किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए बड़ा निर्णय लेते हुए पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

सीएम गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में प्रदेशभर के दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने वाली ग्रामीण, अन्य जिला एवं मुख्य जिला सड़कों को राजमार्गों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी. इस क्रम में संबंधित जिलों से प्रस्ताव प्राप्त कर उन पर विचार और विश्लेषण के बाद कुल 1712 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों के क्रमोन्नयन को स्वीकृति दी गई है. लगभग 56 किलोमीटर लम्बाई में ऑवरलैपिंग के चलते राज्य राजमार्ग घोषित होने वाली सड़कों की वास्तविक लम्बाई लगभग 1656 किलोमीटर है.

पढ़ें: बेरोजगारी vs नौकरी : विपक्ष के बेरोजगारी के मुद्दे पर CM का पलटवार...कहा- एक लाख सरकारी नौकरियां दीं...

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार बाड़मेर जिले में 181 किलोमीटर लम्बी दो सड़कें, सवाईमाधोपुर और करौली से गुजरने वाली 199 किलोमीटर लम्बी दो सड़कें, टोंक से सवाईमाधोपुर होकर करौली जिले तक जाने वाली 158 किलोमीटर लम्बी सड़क, नागौर से अजमेर होकर जयपुर जिले तक जाने वाली 172 किलोमीटर लम्बी सड़क तथा धौलपुर और करौली से गुजरने वाली 137 किलोमीटर लम्बी सड़क राज्य राजमार्ग घोषित की जाएंगी.

बनाए जाएंगे राजमार्ग

उल्लेखनीय है दौसा, अलवर और सवाईमाधोपुर से गुजरने वाली 88 किलोमीटर लंबी सड़कों, भीलवाड़ा से राजसमंद होकर अजमेर जिले तक जाने वाली 75 किलोमीटर लंबी सड़क, भीलवाड़ा से अजमेर होकर नागौर जिले तक जाने वाली 69 किलोमीटर लंबी सड़क, कोटा और झालावाड़ से गुजरने वाली 60 किलोमीटर सड़क तथा बारां से कोटा होकर झालावाड़ जिले तक जाने वाली 49 किलोमीटर लंबी सड़क को भी राजमार्ग बनाया जाना प्रस्तावित है.

पढ़ें: बिल का मामला है : बिजली बिल पर CM का फोटो, किसान मित्र योजना का प्रचार...भाजपा ने कहा- सरकार को ले डूबेगा प्रचार

ग्रामीणों को होगी सहूलियत

प्रस्ताव के अनुसार, बूंदी जिले में 152 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की 21 सड़कों, झालावाड़ में 63 किलोमीटर लम्बी 14 सड़कों, बारां में 73 किलोमीटर लम्बी 5 सड़कों, पाली में 56 किलोमीटर लम्बी 4 सड़कों, टोंक जिले में 45 किलोमीटर लम्बी 6 सड़कों सहित बीकानेर में 93 किलोमीटर, जोधपुर में 28 किलोमीटर और जयपुर जिले में 15 किलोमीटर लम्बाई की एक-एक सड़क भी राज्य राजमार्ग घोषित की जाएंगी. गहलोत की ओर से बड़ी संख्या में सड़कों को राजमार्ग घोषित करने के इस निर्णय से प्रदेशभर में ग्रामीण आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी और आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से लाभ होगा.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का और विस्तार करने जा रही है. राज्य की 20 जिलों की कुल 1656 किलोमीटर लंबी ग्रामीण क्षेत्र, अन्य जिला और मुख्य जिला सड़कों को स्टेट हाईवे के रूप में क्रमोन्नत किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए बड़ा निर्णय लेते हुए पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

सीएम गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में प्रदेशभर के दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने वाली ग्रामीण, अन्य जिला एवं मुख्य जिला सड़कों को राजमार्गों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी. इस क्रम में संबंधित जिलों से प्रस्ताव प्राप्त कर उन पर विचार और विश्लेषण के बाद कुल 1712 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों के क्रमोन्नयन को स्वीकृति दी गई है. लगभग 56 किलोमीटर लम्बाई में ऑवरलैपिंग के चलते राज्य राजमार्ग घोषित होने वाली सड़कों की वास्तविक लम्बाई लगभग 1656 किलोमीटर है.

पढ़ें: बेरोजगारी vs नौकरी : विपक्ष के बेरोजगारी के मुद्दे पर CM का पलटवार...कहा- एक लाख सरकारी नौकरियां दीं...

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार बाड़मेर जिले में 181 किलोमीटर लम्बी दो सड़कें, सवाईमाधोपुर और करौली से गुजरने वाली 199 किलोमीटर लम्बी दो सड़कें, टोंक से सवाईमाधोपुर होकर करौली जिले तक जाने वाली 158 किलोमीटर लम्बी सड़क, नागौर से अजमेर होकर जयपुर जिले तक जाने वाली 172 किलोमीटर लम्बी सड़क तथा धौलपुर और करौली से गुजरने वाली 137 किलोमीटर लम्बी सड़क राज्य राजमार्ग घोषित की जाएंगी.

बनाए जाएंगे राजमार्ग

उल्लेखनीय है दौसा, अलवर और सवाईमाधोपुर से गुजरने वाली 88 किलोमीटर लंबी सड़कों, भीलवाड़ा से राजसमंद होकर अजमेर जिले तक जाने वाली 75 किलोमीटर लंबी सड़क, भीलवाड़ा से अजमेर होकर नागौर जिले तक जाने वाली 69 किलोमीटर लंबी सड़क, कोटा और झालावाड़ से गुजरने वाली 60 किलोमीटर सड़क तथा बारां से कोटा होकर झालावाड़ जिले तक जाने वाली 49 किलोमीटर लंबी सड़क को भी राजमार्ग बनाया जाना प्रस्तावित है.

पढ़ें: बिल का मामला है : बिजली बिल पर CM का फोटो, किसान मित्र योजना का प्रचार...भाजपा ने कहा- सरकार को ले डूबेगा प्रचार

ग्रामीणों को होगी सहूलियत

प्रस्ताव के अनुसार, बूंदी जिले में 152 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की 21 सड़कों, झालावाड़ में 63 किलोमीटर लम्बी 14 सड़कों, बारां में 73 किलोमीटर लम्बी 5 सड़कों, पाली में 56 किलोमीटर लम्बी 4 सड़कों, टोंक जिले में 45 किलोमीटर लम्बी 6 सड़कों सहित बीकानेर में 93 किलोमीटर, जोधपुर में 28 किलोमीटर और जयपुर जिले में 15 किलोमीटर लम्बाई की एक-एक सड़क भी राज्य राजमार्ग घोषित की जाएंगी. गहलोत की ओर से बड़ी संख्या में सड़कों को राजमार्ग घोषित करने के इस निर्णय से प्रदेशभर में ग्रामीण आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी और आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.