जयपुर. आरपीएससी घूसकांड प्रकरण में राजस्थान एसीबी की गिरफ्त में आए आरोपी जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर और नरेंद्र पोसवाल को बुधवार को जयपुर से अजमेर ले जाया जाएगा.
जहां रिमांड अवधि पूरी होने पर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर प्रकरण में आगे के अनुसंधान के लिए रिमांड पर लेने की अपील एसीबी अधिकारियों की तरफ से की जाएगी. अभी तक की पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने आरपीएससी बोर्ड की सदस्य राजकुमारी गुर्जर और उनके रिटायर्ड आईपीएस पति भैरोसिंह गुर्जर के नाम पर अनेक लोगों से रिश्वत मांगे जाने की बात कबूल की है.
वहीं एसीबी को नरेंद्र पोसवाल और भैरोसिंह गुर्जर के बीच हुई बातचीत के सबूत भी मिले हैं. घूसखोरी के इस प्रकरण में अब एसीबी के रडार पर आरपीएससी बोर्ड की मेंबर राजकुमारी गुर्जर के पति भैरोसिंह गुर्जर आ चुके हैं. एसीबी सूत्रों की माने तो एक-दो दिन में एसीबी मुख्यालय से नोटिस भेजकर भैरोसिंह गुर्जर को इस पूरे प्रकरण में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
पढे़ं- वेद सोलंकी का बयान : कांग्रेस का चीर हरण करने वाले बाबूलाल नागर उठा रहे सचिन पायलट पर सवाल
इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सज्जन सिंह गुर्जर और नरेंद्र पोसवाल ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है की घूस की राशि ऊपर तक पहुंचाने का काम कौन किया करता है. एसीबी के इस सवाल पर दोनों ही आरोपी एक दूसरे के सिर पर ऊपर तक घूस की राशि पहुंचाने के आरोप लगा रहे हैं.
हालांकि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल तरीके से दोनों आरोपियों से अलग-अलग और विभिन्न चरणों में पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूछताछ के दौरान अब तक एक भी बार दोनों आरोपियों का आमना-सामना नहीं करवाया गया है. और न ही दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है.