जयपुर. राजस्थान एसीबी द्वारा अजमेर रेवेन्यू बोर्ड में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करने के बाद अब जांच को आगे बढ़ाते हुए दलाल और अधिकारियों के बीच हुई मोबाइल बातचीत की डिटेल्स को खंगाला जाएगा. जांच के दौरान दलाल और अधिकारियों द्वारा किन फैसलों को बदलने को लेकर डील की गई है और कितनी राशि ली गई है, इन तमाम चीजों का खुलासा होगा.
इसके साथ ही एसीबी द्वारा प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अजमेर रेवेन्यू बोर्ड कार्यालय से अनेक फाइल व दस्तावेज भी सीज किए गए हैं. सीज किए गए दस्तावेजों की जांच भी एसीबी मुख्यालय में की जाएगी. एसीबी द्वारा अजमेर रेवेन्यू बोर्ड में भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए रेवेन्यू बोर्ड के सदस्य आरएएस अधिकारी सुनील शर्मा व बीएल मेहरड़ा और दलाल शशिकांत को गिरफ्तार करने के बाद अब एसीबी द्वारा रेवेन्यू बोर्ड से सीज किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके लिए एसीबी द्वारा रेवेन्यू विभाग से ही एक्सपर्ट की मांग की गई है.
पढ़ें- जयपुर में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर से 20 लाख रुपए चोरी
इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है और एक-दो दिन में एक्सपर्ट के आने के बाद एसीबी द्वारा रेवेन्यू बोर्ड से सीज किए गए दस्तावेजों की जांच शुरू की जाएगी. एक्सपर्ट के आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आरोपियों द्वारा कितने फैसलों में मिलीभगत करते हुए उन्हें बदला गया है. इसके साथ ही आज से एसीबी मुख्यालय में दलाल और अधिकारियों के बीच में मोबाइल फोन पर हुई बातचीत की डिटेल को भी सुना जाएगा, जिसमें भी अनेक खुलासे होने की संभावना है.