ETV Bharat / city

आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में 3 अधिकारियों के 10 ठिकानों पर ACB का छापा - Rajasthan ACB action

राजस्थान एसीबी ने शुक्रवार को 3 अधिकारियों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर उनके 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और बैंक लॉकर की जानकारी लेकर उन्हें भी सीज करवाया गया है.

Rajasthan ACB action,  ACB team raid in Keshoraipatan
10 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी की ओर से रिश्वतखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को 3 अधिकारियों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी टीम की ओर से उदयपुर, केशोरायपाटन और जयपुर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति को उजागर किया गया है छापेमारी के दौरान एसीबी टीम की ओर से प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और बैंक लॉकर की जानकारी मिलने पर उन्हें सीज करवाया गया है.

10 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

एसीबी की ओर से तीन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट से तलाशी वारंट प्राप्त कर 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पहली कार्रवाई उदयपुर के एवीवीएनएल अधीक्षक अभियंता गिरीश कुमार जोशी के 4 ठिकानों पर की गई. छापेमारी के दौरान 8 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति उजागर हुई है. वहीं, जब्त किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सीज किए गए बैंक लॉकर को खंगाला जाना अभी बाकी है.

पढ़ें- जयपुर: एसीबी की कार्रवाई, 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

वहीं, दूसरी कार्रवाई बूंदी जिले के केशोरायपाटन पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी चिरंजीलाल के 4 ठिकानों पर की गई. इस दौरान 2.68 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति उजागर हुई है. साथ ही प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज और सीज किए गए बैंक लॉकर को खंगाला जाना अभी शेष है.

Rajasthan ACB action,  ACB team raid in Keshoraipatan
एसीबी का सर्च ऑपरेशन जारी

तीसरी कार्रवाई रीको जयपुर के सीनियर डीजीएम सतीश कुमार गुप्ता के दो ठिकानों पर की गई. इस दौरान 4.13 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति उजागर हुई है. जब्त किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सीज किए गए बैंक लॉकर को खंगाला जाना अभी शेष है.

पटवारी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए चौमू के नांगल भरड़ा के पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर पटवारी राजेंद्र मीणा ने परिवादी से सीमा ज्ञान और नामंत्रण खोलने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की.

जयपुर. राजस्थान एसीबी की ओर से रिश्वतखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को 3 अधिकारियों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी टीम की ओर से उदयपुर, केशोरायपाटन और जयपुर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति को उजागर किया गया है छापेमारी के दौरान एसीबी टीम की ओर से प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और बैंक लॉकर की जानकारी मिलने पर उन्हें सीज करवाया गया है.

10 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

एसीबी की ओर से तीन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट से तलाशी वारंट प्राप्त कर 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पहली कार्रवाई उदयपुर के एवीवीएनएल अधीक्षक अभियंता गिरीश कुमार जोशी के 4 ठिकानों पर की गई. छापेमारी के दौरान 8 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति उजागर हुई है. वहीं, जब्त किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सीज किए गए बैंक लॉकर को खंगाला जाना अभी बाकी है.

पढ़ें- जयपुर: एसीबी की कार्रवाई, 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

वहीं, दूसरी कार्रवाई बूंदी जिले के केशोरायपाटन पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी चिरंजीलाल के 4 ठिकानों पर की गई. इस दौरान 2.68 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति उजागर हुई है. साथ ही प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज और सीज किए गए बैंक लॉकर को खंगाला जाना अभी शेष है.

Rajasthan ACB action,  ACB team raid in Keshoraipatan
एसीबी का सर्च ऑपरेशन जारी

तीसरी कार्रवाई रीको जयपुर के सीनियर डीजीएम सतीश कुमार गुप्ता के दो ठिकानों पर की गई. इस दौरान 4.13 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति उजागर हुई है. जब्त किए गए प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सीज किए गए बैंक लॉकर को खंगाला जाना अभी शेष है.

पटवारी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए चौमू के नांगल भरड़ा के पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर पटवारी राजेंद्र मीणा ने परिवादी से सीमा ज्ञान और नामंत्रण खोलने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.