ETV Bharat / city

DG आलोक त्रिपाठी ने VC के जरिए प्रदेश के एसीबी चौकियों के प्रभारियों की ली बैठक - राजस्थान न्यूज

एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर की एसीबी चौकियों के प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हेंने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई के साथ मुखबिर तंत्र को मजबूत करने, लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण और अभियोजन स्वीकृति सहित कई मुद्दों को लेकर चौकी प्रभारियों से चर्चा की.

Jaipur News, Rajasthan News
राजस्थान एसीबी के डीजी ने की चौकी प्रभारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फिर से कमर कस ली है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गुरुवार को एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर की एसीबी चौकियों के प्रभारियों की बैठक ली.

राजस्थान एसीबी के डीजी ने की चौकी प्रभारियों के साथ बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी के साथ एडीजी सौरभ श्रीवास्तव और दिनेश एमएन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. वीसी में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई के साथ मुखबिर तंत्र को मजबूत करने, लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण और अभियोजन स्वीकृति सहित कई मुद्दों को लेकर चौकी प्रभारियों से चर्चा की गई. साथ ही एसीबी का हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर भी निर्देश दिए गए. वहीं, बीते दिनों सूचना लीक होने के चलते एसीबी की कई कार्रवाई फेल हो गईं थी. जिसकी वजह से एसीबी डीजी ने कार्रवाई के दौरान गोपनीयता बरतने के निर्देश दिया है.

पढ़ेंः Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें

बता दें कि, एसीबी मुख्यालय में जगह की कमी पढ़ती थी. जिसके चलते सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसीबी के नए भवन का उद्घाटन किया था. वहीं, इस दौरान सीएम ने एक हेल्पलाइन नंबर का भी उद्घाटन किया था. नया भवन बनने से एसीबी टीम का अन्वेषण और विभागीय कामकाज आसान हो जाएगा. नए भवन में जयपुर एसीबी टीम की चारों यूनिट थाना टीम, जयपुर शहर और ग्रामीण चौकी और स्पेशल विंग काम करेंगी. इस भवन में हवालात भी बनाई गई है और कंट्रोल रूम भी यहीं पर रहेगा. ऑपरेशन, फंक्शनल और फील्ड का काम नए भवन में होगा और मुख्यालय में होने वाले काम पुराने भवन में होंगे. अधिकारी, लीगल एक्सपर्ट, टेक्निकल एक्सपर्ट और अकाउंट ब्रांच पुराने भवन में काम करेंगे.

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फिर से कमर कस ली है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गुरुवार को एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर की एसीबी चौकियों के प्रभारियों की बैठक ली.

राजस्थान एसीबी के डीजी ने की चौकी प्रभारियों के साथ बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी के साथ एडीजी सौरभ श्रीवास्तव और दिनेश एमएन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. वीसी में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई के साथ मुखबिर तंत्र को मजबूत करने, लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण और अभियोजन स्वीकृति सहित कई मुद्दों को लेकर चौकी प्रभारियों से चर्चा की गई. साथ ही एसीबी का हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर भी निर्देश दिए गए. वहीं, बीते दिनों सूचना लीक होने के चलते एसीबी की कई कार्रवाई फेल हो गईं थी. जिसकी वजह से एसीबी डीजी ने कार्रवाई के दौरान गोपनीयता बरतने के निर्देश दिया है.

पढ़ेंः Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें

बता दें कि, एसीबी मुख्यालय में जगह की कमी पढ़ती थी. जिसके चलते सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसीबी के नए भवन का उद्घाटन किया था. वहीं, इस दौरान सीएम ने एक हेल्पलाइन नंबर का भी उद्घाटन किया था. नया भवन बनने से एसीबी टीम का अन्वेषण और विभागीय कामकाज आसान हो जाएगा. नए भवन में जयपुर एसीबी टीम की चारों यूनिट थाना टीम, जयपुर शहर और ग्रामीण चौकी और स्पेशल विंग काम करेंगी. इस भवन में हवालात भी बनाई गई है और कंट्रोल रूम भी यहीं पर रहेगा. ऑपरेशन, फंक्शनल और फील्ड का काम नए भवन में होगा और मुख्यालय में होने वाले काम पुराने भवन में होंगे. अधिकारी, लीगल एक्सपर्ट, टेक्निकल एक्सपर्ट और अकाउंट ब्रांच पुराने भवन में काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.