ETV Bharat / city

RUHS में बेड का सौदा करने वाले 2 इलेक्ट्रीशियन को बोगस ग्राहक बन ACB ने दबोचा - ACB caught two electricians

राजधानी में एसीबी टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए मरीज को बेड दिलाने की सौदेबाजी करने वाले दो लोगों को रंगे हाथों दबोचा है. टीम ने इलेक्ट्रीशियन और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है.

ruhs  acb trap  crime news  crime in jaipur  crime in rajasthan  आरयूएचएस  आरयूएचएस में बेड का सौदा  इलेक्ट्रीशियन को बोगस ग्राहक बन एसीबी ने दबोचा  जयपुर न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  एसीबी
2 इलेक्ट्रीशियन को बोगस ग्राहक बन ACB ने दबोचा
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर. एसीबी टीम ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल आरयूएचएस में मरीज को बेड दिलाने की सौदेबाजी करने वाले दो इलेक्ट्रीशियन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रीशियन ओमवीर और उसके सहयोगी पवन को गिरफ्तार किया है.

2 इलेक्ट्रीशियन को बोगस ग्राहक बन ACB ने दबोचा

बता दें, आरोपी पिछले 12 साल से एसएमएस और आरयूएचएस में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. एसीबी मुख्यालय को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग आरयूएचएस में मरीजों को इलाज के लिए बेड दिलाने की सौदेबाजी कर रहे हैं. इस पर एसीबी मुख्यालय ने एक टीम को बोगस ग्राहक बनकर आरयूएचएस भेजा.

यह भी पढ़ें: करौली ACB की कार्रवाई, पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया, हाल ही में एसीबी ने मेट्रो मास अस्पताल के एक कंपाउंडर को मरीज के परिजनों से आरयूएचएस में बेड दिलाने के नाम पर 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद एसीबी मुख्यालय में इस तरह की अनेक शिकायतें प्राप्त हुई कि आईसीयू बेड दिलाने, ऑक्सीजन बेड दिलाने और सामान्य बेड दिलाने के नाम पर कुछ लोग मरीज के परिजनों से सौदेबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घर जाकर कोरोना टेस्ट करने की एवज में रिश्वत लेते नर्सिंग छात्र सहित 3 गिरफ्तार

इस पर एसीबी की टीम ने बोगस ग्राहक बन आरयूएचएस में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले ओमवीर और पवन से बातचीत की. दोनों ने जनरल बेड दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और इसके साथ ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिदिन 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. एसीबी टीम ने सौदा तय होने के बाद आरोपियों को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान एसीबी रिश्वतखोरों पर कहर बनकर टूटी, 4 महीने में 141 प्रकरण दर्ज, 130 गिरफ्तार

फिलहाल, गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से एसीबी टीम पूछताछ कर रही है. बेड दिलाने के नाम पर सौदेबाजी करने के इस खेल में और कौन लोग शामिल हैं, इसके बारे में भी एसीबी पड़ताल कर रही है.

जयपुर. एसीबी टीम ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल आरयूएचएस में मरीज को बेड दिलाने की सौदेबाजी करने वाले दो इलेक्ट्रीशियन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रीशियन ओमवीर और उसके सहयोगी पवन को गिरफ्तार किया है.

2 इलेक्ट्रीशियन को बोगस ग्राहक बन ACB ने दबोचा

बता दें, आरोपी पिछले 12 साल से एसएमएस और आरयूएचएस में इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. एसीबी मुख्यालय को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग आरयूएचएस में मरीजों को इलाज के लिए बेड दिलाने की सौदेबाजी कर रहे हैं. इस पर एसीबी मुख्यालय ने एक टीम को बोगस ग्राहक बनकर आरयूएचएस भेजा.

यह भी पढ़ें: करौली ACB की कार्रवाई, पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया, हाल ही में एसीबी ने मेट्रो मास अस्पताल के एक कंपाउंडर को मरीज के परिजनों से आरयूएचएस में बेड दिलाने के नाम पर 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद एसीबी मुख्यालय में इस तरह की अनेक शिकायतें प्राप्त हुई कि आईसीयू बेड दिलाने, ऑक्सीजन बेड दिलाने और सामान्य बेड दिलाने के नाम पर कुछ लोग मरीज के परिजनों से सौदेबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घर जाकर कोरोना टेस्ट करने की एवज में रिश्वत लेते नर्सिंग छात्र सहित 3 गिरफ्तार

इस पर एसीबी की टीम ने बोगस ग्राहक बन आरयूएचएस में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले ओमवीर और पवन से बातचीत की. दोनों ने जनरल बेड दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और इसके साथ ही ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिदिन 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. एसीबी टीम ने सौदा तय होने के बाद आरोपियों को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान एसीबी रिश्वतखोरों पर कहर बनकर टूटी, 4 महीने में 141 प्रकरण दर्ज, 130 गिरफ्तार

फिलहाल, गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से एसीबी टीम पूछताछ कर रही है. बेड दिलाने के नाम पर सौदेबाजी करने के इस खेल में और कौन लोग शामिल हैं, इसके बारे में भी एसीबी पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.