जयपुर. राजधानी जयपुर में एसीबी ने नगर निगम को कर्मचारियों को 4 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है. एसीबी की टीम ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज में विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत राशि लेने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. नगर निगम कर्मचारी ने विवाह प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 1 हजार रुपए की मांग की थी. वहीं, पहली किश्त के रूप में 4 सौ रुपए देना तय हुआ था, और काम पूरा होने के बाद 6 सौ रुपए देने की बात तय की गई.
पहली किस्त के रूप में 4 सौ रुपए लेते हुए एसीबी ने ट्रैप कर लिया. एसीबी अधिकारियों के मुताबिक एसीबी की ओर से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि नगर निगम कर्मचारी विवाह प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहा है. एसीबी ने शिकायत पर सत्यापन करवाया.
पढ़ेंः अलवर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
मामले का सत्यापन करवाते हुए टीम ने गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और निगम के कर्मचारियों को 4 सौ रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, नगर निगम कार्यालय में जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही इस तरह के भ्रष्टाचार में शामिल और लोगों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.