ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: ACB ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जारी हो सकता है वारंट - भंवरलाल शर्मा को एसीबी का नोटिस

राजस्थान ACB ने एक बार फिर से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि दोनों विधायकों को पहले भी ACB की ओर से नोटिस दिया गया था, लेकिन विधायकों की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया था. वहीं, अब ACB का कहना है कि, इस नोटिस का भी जवाब नहीं मिला तो विधायकों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो सकता है.

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण, MLA horse trading case
भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB का नोटिस
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:00 PM IST

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही राजस्थान एसीबी ने एक बार फिर से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से एसीबी मुख्यालय में एक शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर एसीबी ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू किया.

भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB का नोटिस

वहीं, एसीबी की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में अनुसंधान के लिए विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पूर्व में नोटिस भेजकर एसीबी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी की ओर से पूर्व में जारी किए गए नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देने पर एक बार फिर से एसीबी मुख्यालय की तरफ से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ेंः विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज

नोटिस भेजकर विधायक भंवरलाल शर्मा और विजेंद्र सिंह को एसीबी की ओर से दर्ज किए गए प्रकरण में पूछताछ करने और बयान दर्ज करने के लिए अनुसंधान अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. यदि इस बार भी नोटिस का कोई भी जवाब दोनों विधायकों की तरफ से नहीं दिया जाता है तो फिर एसीबी इस प्रकरण में कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों विधायकों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवा सकती है.

पढ़ेंः राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...

गौरतलब है कि, एसीबी की तरफ से 20 जुलाई को दोनों विधायकों को नोटिस भेजे गए थे और इसके साथ ही दोनों विधायकों के आवास पर भी नोटिस चस्पा किए गए थे. इसके बावजूद भी दोनो विधायकों की तरफ से अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर एक बार फिर से नोटिस जारी किए गए हैं.

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही राजस्थान एसीबी ने एक बार फिर से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से एसीबी मुख्यालय में एक शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर एसीबी ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू किया.

भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB का नोटिस

वहीं, एसीबी की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में अनुसंधान के लिए विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पूर्व में नोटिस भेजकर एसीबी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी की ओर से पूर्व में जारी किए गए नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देने पर एक बार फिर से एसीबी मुख्यालय की तरफ से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ेंः विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज

नोटिस भेजकर विधायक भंवरलाल शर्मा और विजेंद्र सिंह को एसीबी की ओर से दर्ज किए गए प्रकरण में पूछताछ करने और बयान दर्ज करने के लिए अनुसंधान अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. यदि इस बार भी नोटिस का कोई भी जवाब दोनों विधायकों की तरफ से नहीं दिया जाता है तो फिर एसीबी इस प्रकरण में कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों विधायकों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवा सकती है.

पढ़ेंः राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...

गौरतलब है कि, एसीबी की तरफ से 20 जुलाई को दोनों विधायकों को नोटिस भेजे गए थे और इसके साथ ही दोनों विधायकों के आवास पर भी नोटिस चस्पा किए गए थे. इसके बावजूद भी दोनो विधायकों की तरफ से अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर एक बार फिर से नोटिस जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.