जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही राजस्थान एसीबी ने एक बार फिर से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से एसीबी मुख्यालय में एक शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर एसीबी ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू किया.
वहीं, एसीबी की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में अनुसंधान के लिए विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पूर्व में नोटिस भेजकर एसीबी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी की ओर से पूर्व में जारी किए गए नोटिस का कोई भी जवाब नहीं देने पर एक बार फिर से एसीबी मुख्यालय की तरफ से विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया गया है.
पढ़ेंः विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज
नोटिस भेजकर विधायक भंवरलाल शर्मा और विजेंद्र सिंह को एसीबी की ओर से दर्ज किए गए प्रकरण में पूछताछ करने और बयान दर्ज करने के लिए अनुसंधान अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. यदि इस बार भी नोटिस का कोई भी जवाब दोनों विधायकों की तरफ से नहीं दिया जाता है तो फिर एसीबी इस प्रकरण में कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों विधायकों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवा सकती है.
पढ़ेंः राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...
गौरतलब है कि, एसीबी की तरफ से 20 जुलाई को दोनों विधायकों को नोटिस भेजे गए थे और इसके साथ ही दोनों विधायकों के आवास पर भी नोटिस चस्पा किए गए थे. इसके बावजूद भी दोनो विधायकों की तरफ से अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर एक बार फिर से नोटिस जारी किए गए हैं.