जयपुर. प्रदेश के गृह विभाग में पद के दुरूपयोग के मामले में शुक्रवार को एसीबी ने शासन सचिवालय जयपुर में गृह ग्रुप -11 में पदस्थापित अनुभाग अधिकारी राकेश कुमार मीणा को हिरासत में लिया है. एसीबी मुख्यालय को अनुभाग अधिकारी राकेश कुमार मीणा के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग कर अन्य अनैतिक तरीके से भ्रष्टाचार करने की सूचना मिली थी. जिस पर एसीबी द्वारा गृह विभाग के सेक्शन ऑफिसर राकेश कुमार मीणा पर लगातार निगरानी रखी गई और फोन को भी सर्विलांस पर डाला गया.
जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई की राकेश कुमार मीणा अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार द्वारा जिन पुलिस अधिकारियों को 16 सीसी का नोटिस मिलता था उन्हें राज्यपाल के यहां अपील करवाकर उनकी मदद करने की एवज में सेक्शन ऑफिसर राकेश कुमार मीणा द्वारा मोटी रिश्वत ली जा रही थी. इसके अलावा राकेश कुमार मीणा द्वारा रेलवे और टीचर जैसी भर्तियों में भी रूपए लेकर लोगों को फर्जी तरीके से पास करवाने के लिए रुपयों की मांग की जाती थी.
पढ़ें- राजस्थान में थमा बारिश का दौर, कई इलाके रह गए बिन पानी के
वहीं जब एसीबी टीम ने राकेश कुमार मीणा के निवास पर सर्च किया तो सर्च में पुलिस अधिकारियों के 16 सीसी के नोटिस के संबंध में राज्यपाल के पास की गई अपीलों से संबंधित फाइलों के साथ ही रेलवे और टीचर सरीखी भर्तियों में अभ्यर्थियों को पास करवाने के एवज में लिए गए प्रवेश पत्र, हस्ताक्षर युक्त 7 लाख रुपए के चेक और खाली स्टांप पेपर भी बरामद किए गए. वहीं सर्च में विभिन्न स्थानों पर लिए गए भूखंडों के 17 पट्टे भी बरामद किए गए है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और एसीबी के आला अधिकारी लगातार इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.