जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में प्रचार का शोर थमने के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (ABVP Manifesto Released) जारी किया. विद्यार्थी परिषद ने मेनिफेस्टो में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने के मुद्दे को उठाया है. साथ ही छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्लेसमेंट सेल, यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों की सुरक्षा मुद्दे को प्रमुखता से घोषणा पत्र में शामिल किया है.
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना 25 सूत्रीय घोषणा पत्र (ABVP Manifesto with 25 Promises) जारी किया. घोषणा पत्र में यूनिवर्सिटी को वाई फाई करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, विवि की डिस्पेंसरी को 24 घंटा खुला रखने, करियर काउंसलिंग सेमिनार शुरू करने, छात्रवृत्ति, हॉस्टल और छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की क्लास लगवाने जैसे मुद्दों को शामिल किया. परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने दावा किया कि इस बार परिषद का पूरा पैनल जीतकर आएगा और उन सभी समस्याओं को दूर करेगा जिसकी वजह से विश्वविद्यालय और कॉलेजों के छात्रों को परेशानी होती है.
एबीवीपी की चुनावी घोषणाएं :
एकेडमिक-
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करवाने की मांग की जाएगी.
- डीएसडब्ल्यू छात्रवृत्ति को 200 से अधिक विद्यार्थियों को दिलवाने की मांग की जाएगी और उस छात्रवृत्ति को कम से कम 5000 रुपए प्रति छात्र करवाने की मांग की जाएगी.
- राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज से एलएलबी कर चुके विद्यार्थियों के लिए एलएलएम में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 55 फीसदी की जगह 50 फीसदी करवाई जाएगी.
- विज्ञान संकाय के पीजी विभागों की मूल सीटों में बढ़ोतरी करवाई जाएगी.
- स्वपोषित कोर्स की फीस कम करवाई जाएगी.
- लॉ के विद्यार्थियों के लिए लॉ कॉलेज की ओर से इंटर्नशिप करवाने की मांग की जाएगी.
- शोध प्रवेश परीक्षा को नियमित रूप से आयोजित करवाने की मांग की जाएगी.
- प्रतिवर्ष बढ़ाई जाने वाली 10 फीसदी फीस वृद्धि को रोकने का प्रयास किया जाएगा.
- एनएसएस के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश के दौरान बोनस अंकों को पूर्ण रूप से दिलवाने की मांग की जाएगी.
- स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति दिलवाना.
एक्टिविटीज-
- नियमित पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
- स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के विस्तार की मांग की जाएगी.
- छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्लेसमेंट सेल को स्थापित करना.
इंफ्रास्ट्रक्चर-
- संपूर्ण विश्वविद्यालय कैंपस हाई स्पीड वाई फाई युक्त करवाने की मांग की जाएगी.
- विश्वविद्यालय में कैमरा लगवाने की मांग की जाएगी. जिससे चोरी करने वाले अपराधियों पर लगाम लग सकेगी.
- संपूर्ण विश्वविद्यालय आवासीय विश्वविद्यालय करवाया जाएगा और पुराने छात्रावासों की मरम्मत की मांग रखी जाए.
- राजस्थान विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी को 24 घंटे खुलवाने की मांग की जाएगी.
- स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए नए बन रहे केंद्रीय पुस्तकालय में अलग से पढ़ने के लिर केबिन सुविधा करवाने की मांग की जाएगी.
- विज्ञान संकाय की प्रयोगशालाओं को अत्याधुनिक तकनीक की प्रयोगशालाओं में परिवर्तित करने की मांग की जाएगी.
- विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का नवीनीकरण करवाने की मांग की जाएगी. जिससे बारिश में पानी के भराव से होने वाली समस्याएं दूर हो सके.
- स्पोर्ट्स ग्राउंड का जीर्णोद्धार करवाने की मांग की जाएगी.
- संविधान पार्क की स्थापना शीघ्र करवाने की मांग की जाएगी.
छात्राओं के लिए-
- छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला गार्ड को लगवाने की मांग की जाएगी.
- विश्वविद्यालय में नियमित पढ़ने वाली छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग क्लास लगवाने की मांग की जाएगी.
- सरकार से महिला शिक्षा को पूर्णतया नि शुल्क करवाने की मांग की जाएगी.
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाई. साथ ही राज्य सरकार पर छात्र संघ चुनाव में दखलअंदाजी का (ABVP Alleged Gehlot Government) आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि विद्यार्थी परिषद ने 12 महीने कैंपस में रहकर छात्रों के हित में काम किया है. ऐसे में इस बार जीत का सूखा खत्म करते हुए विश्वविद्यालय में एबीवीपी का परचम लहराएगा.
पढ़ें : Protest of ABVP : छात्र नेताओं ने कुलपति सचिवालय पर फहराया एबीवीपी का झंडा