जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का पर्चा सोशल मीडिया पर आउट होने के मामले को लेकर बेरोजगारों में आक्रोश है. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में सांकेतिक प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली. पेपर आउट के मामलों के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है.
पढ़ें- रीट परीक्षा 2021 विवादः परीक्षा में हुई धांधली की जांच CBI करे- रामलाल शर्मा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि पहले जेईएन, एसआई और अन्य भर्तियों का पेपर आउट हुआ है यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है. इसके बाद आरएएस भर्ती की साक्षात्कार की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हुए. अब प्रदेश की सबसे बड़ी रीट परीक्षा का पर्चा परीक्षा से डेढ़-दो घंटे पहले सोशल मीडिया पर आउट होने की घटना सामने आई है.
यह दर्शाता है कि युवाओं के सपनों को लेकर सरकार कितना गंभीर है. उन्होंने मांग की है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट, नकल जैसे मामलों में शामिल अपराधियों को सख्त सजा देने के लिए कड़ा कानून बनना चाहिए. इसी मांग को लेकर बेरोजगारों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया.
होशियार मीणा का कहना है कि अब राजस्थान का बेरोजगार युवा अपने हक की लड़ाई में चुप नहीं रहेगा. यदि सरकार जल्द इन घटनाओं को लेकर सख्त कानून नहीं बनाती है तो एबीवीपी बेरोजगारों के हित में प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगी.