जयपुर. एम्स (AIIMS) के पीजी में प्रवेश के लिए होने वाली INI-CET 16 जून को होने जा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है. एबीवीपी (ABVP) के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने मेडिकल स्नातकों से 100 दिन के लिए कोविड ड्यूटी में सम्मिलित होने का अनुरोध किया था. साथ ही NEET-PG की परीक्षा को 31 अगस्त तक स्थगित करने और परीक्षा आयोजित करने से कम से कम 1 माह पूर्व सूचना देने की घोषणा भी की गई थी. साथ ही एम्स ने भी NEET-PG की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब एम्स ने INI-CET की परीक्षा 16 जून को करवाने की घोषणा की है. इसकी जानकारी भी परीक्षा से महज 18 दिन पहले सार्वजनिक की जाने से जिससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में सेवा दे रहे मेडिकल स्नातकों को अचानक परीक्षा देने के लिए बाध्य करना उचित नहीं है. ऐसे में ABVP ने स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से मांग की है कि INI-CET की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए. जिससे परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
पढे़ं- बड़ा फैसला : राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द...शिक्षा राज्य मंत्री ने की घोषणा
जेके लोन अस्पताल में एबीवीपी ने दिए मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड
छात्र संगठन एबीवीपी ने कोरोना संकट के इस दौर में लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए अभियान चलाए हैं. इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स की मदद की भी लगातार मुहिम चलाई जा रही है. गुरुवार को एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने राजकीय जेके लोन अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स और मरीजों के लिए मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर वितरित किए. इस मौके पर विभाग की निदेशक सुनीता राणावत, एमबी शर्मा, एबीवीपी के प्रान्त संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी, प्रान्त मंत्री होशियार मीणा, शौर्य जैमन के साथ ही अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ मौजूद रहे.