जयपुर. पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रहे इजाफे से नाराज आम आदमी पार्टी ने जयपुर सहित राजस्थान के सभी 33 जिलों में विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. जयपुर में यह विरोध-प्रदर्शन पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर किया गया है और बाद में प्रदर्शनकारी 'आप' कार्यकर्ता रैली के रूप में चौमूं हाउस सर्किल तक पहुंचे.
वहीं, प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने ऊंट गाड़ी का भी इस्तेमाल किया है. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई दरों को जनहित में कम करते हुए आम आदमी को राहत देने की मांग की है. प्रदर्शन कोरोना काल में हो रहा है, लिहाजा आम आदमी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ध्यान रखा है. यही कारण रहा कि प्रदर्शन में गिने-चुने ही पार्टी से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए.
आम आदमी का पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के समर्थन में हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी. शास्त्री का कहना था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम हो रही है, लेकिन देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है, जिससे आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग: ग्रामीणों की वजह से अब तक कोरोना मुक्त है ये गांव, सैनिकों की तरह कर रहे रक्षा
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना के कारण देश के लोगों की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफे ने महंगाई को और बढ़ाने का काम किया है.