जयपुर. पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के उत्साहित कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जयपुर में कार रैली निकालकर आम जनता में लड्डुओं का वितरण किया. यह रैली न केवल जयपुर बल्कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में निकाली गई.
साथ ही आप पदाधिकारियों ने दावा किया कि दिल्ली और पंजाब की तरह ही राजस्थान में भी आप क्रांति लेकर (AAP targets Rajasthan after Delhi and Punjab) आएगी. आप प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट, बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ होते हुए शहीद स्मारक पहुंची.
शास्त्री का कहना है कि इस रैली का मकसद है कि पंजाब में जिस तरह पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है, उसका संदेश पूरे राजस्थान में जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब की तरह राजस्थान में भी पार्टी आप के बीच मौजूद है.
पढ़ें: मीना त्यागी होगी अजमेर से AAP की नई जिलाध्यक्ष
एक सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी 142 सीटों पर पार्टी ने राजस्थान में चुनाव लड़ा था. मतलब पार्टी का संगठन जिला स्तर तक तैयार है. जल्दी ही सभी जिलों में पार्टी की संगठनात्मक इकाई भी खड़ी कर दी जाएगी. मतलब साफ है कि अब राजस्थान पर आम आदमी पार्टी ने पूरा फोकस कर लिया है.