ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव : आम आदमी पार्टी विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी - rajasthan political news

राज्य की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. 8 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. आम आदमी पार्टी ने पदाधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया गया है.

जयपुर न्यूज , jaipur news
विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. राज्य की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है. कांग्रेस, भाजपा और आरएलपी ने अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. इन दलों ने तैयारियां भी तेज कर दी है. प्रदेश मीडिया संयोजक योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी फिलहाल अगले विधानसभा चुनाव पर ही अपना पूरा फोकस कर रही है. धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा.

पढ़ें-राजनीतिक पार्टियां किसानों को टूल बना रही हैंः गजेंद्र सिंह शेखावत

योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि चुनावी दंगल से आम आदमी पार्टी ने उप चुनाव से खुद को दूर रखने का फैसला लिया है. गुप्ता ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देगी. दरअसल, राजस्थान में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. जिसके लिए 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव वाले इन जिलों में पर्यवेक्षक और प्रभारी नहीं लगाए हैं.

माना जा रहा है कि पार्टी पदाधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया गया है. गुप्ता का कहना है कि पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपना फोकस कर रही है. ऐसे में इन उपचुनाव में बिना किसी ठोस तैयारी प्रत्याशी उतारा जाना पार्टी के लिए भी ठीक नहीं है.

जयपुर. राज्य की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है. कांग्रेस, भाजपा और आरएलपी ने अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. इन दलों ने तैयारियां भी तेज कर दी है. प्रदेश मीडिया संयोजक योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी फिलहाल अगले विधानसभा चुनाव पर ही अपना पूरा फोकस कर रही है. धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा.

पढ़ें-राजनीतिक पार्टियां किसानों को टूल बना रही हैंः गजेंद्र सिंह शेखावत

योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि चुनावी दंगल से आम आदमी पार्टी ने उप चुनाव से खुद को दूर रखने का फैसला लिया है. गुप्ता ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देगी. दरअसल, राजस्थान में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. जिसके लिए 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव वाले इन जिलों में पर्यवेक्षक और प्रभारी नहीं लगाए हैं.

माना जा रहा है कि पार्टी पदाधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया गया है. गुप्ता का कहना है कि पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपना फोकस कर रही है. ऐसे में इन उपचुनाव में बिना किसी ठोस तैयारी प्रत्याशी उतारा जाना पार्टी के लिए भी ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.