जयपुर. राज्य की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है. कांग्रेस, भाजपा और आरएलपी ने अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. इन दलों ने तैयारियां भी तेज कर दी है. प्रदेश मीडिया संयोजक योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी फिलहाल अगले विधानसभा चुनाव पर ही अपना पूरा फोकस कर रही है. धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा.
पढ़ें-राजनीतिक पार्टियां किसानों को टूल बना रही हैंः गजेंद्र सिंह शेखावत
योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि चुनावी दंगल से आम आदमी पार्टी ने उप चुनाव से खुद को दूर रखने का फैसला लिया है. गुप्ता ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देगी. दरअसल, राजस्थान में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. जिसके लिए 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने चुनाव वाले इन जिलों में पर्यवेक्षक और प्रभारी नहीं लगाए हैं.
माना जा रहा है कि पार्टी पदाधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया गया है. गुप्ता का कहना है कि पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपना फोकस कर रही है. ऐसे में इन उपचुनाव में बिना किसी ठोस तैयारी प्रत्याशी उतारा जाना पार्टी के लिए भी ठीक नहीं है.