ETV Bharat / city

Aam Aadmi Party Protest : केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन...निकाला कैंडल मार्च - ETV bharat Rajasthan news

कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग को विरोध में राजस्थान आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की कश्मीर नीति को लेकर सवाल (Aam Aadmi Party targeted the central government) उठाए.

Aam Aadmi Party targeted the central government
कैंडिल मार्च करते आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर. कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग अपने घरों से पलायन कर रहे हैं. इन सबके बीच राजस्थान आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के खिलाफ हवामहल पर प्रदर्शन (Aam Aadmi Party targeted the central government) किया. साथ ही आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में आए दिन देश के जवानों, कश्मीरी पंडितों और आम आदमी पर आतंकवादियों की ओर से हमले किए जा रहे हैं. इस पर कोई एक्शन लेने के बजाए केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

आम आदमी पार्टी ने कैंडल मार्च किया: राजस्थान आम आदमी पार्टी ने हवा महल से पुरानी विधानसभा तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रमोशन और प्रचार प्रसार करने के लिए तो नीति बना लेती है. लेकिन कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा कैसे दी जाए, उन्हें पुनर्वास कैसे दिया जाए इस पर कोई नीति नहीं बनाती. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले आतंकवादियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले विजय कुमार जोकि जम्मू कश्मीर में बैंक मैनेजर के रूप में कार्यरत थे, उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

पढ़े:भीलवाड़ाः कश्मीर में सरपंच की हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन

आप पार्टी ने 370 हटाने को केंद्र सरकार की विफल नीति कहा: इससे पहले भी एक महिला अध्यापिका को आतंकवादियों ने मार दिया. आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की धारा 370 हटाने की विफल नीतियों का खामियाजा आम जनता, जवानों और कश्मीरी पंडितों को उठाना पड़ रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी अब अपने प्रदर्शन को तेज करते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च में हिस्सा लेते हुए बीजेपी की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जयपुर. कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग अपने घरों से पलायन कर रहे हैं. इन सबके बीच राजस्थान आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की कश्मीर नीति के खिलाफ हवामहल पर प्रदर्शन (Aam Aadmi Party targeted the central government) किया. साथ ही आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में आए दिन देश के जवानों, कश्मीरी पंडितों और आम आदमी पर आतंकवादियों की ओर से हमले किए जा रहे हैं. इस पर कोई एक्शन लेने के बजाए केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

आम आदमी पार्टी ने कैंडल मार्च किया: राजस्थान आम आदमी पार्टी ने हवा महल से पुरानी विधानसभा तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रमोशन और प्रचार प्रसार करने के लिए तो नीति बना लेती है. लेकिन कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा कैसे दी जाए, उन्हें पुनर्वास कैसे दिया जाए इस पर कोई नीति नहीं बनाती. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले आतंकवादियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले विजय कुमार जोकि जम्मू कश्मीर में बैंक मैनेजर के रूप में कार्यरत थे, उन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

पढ़े:भीलवाड़ाः कश्मीर में सरपंच की हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन

आप पार्टी ने 370 हटाने को केंद्र सरकार की विफल नीति कहा: इससे पहले भी एक महिला अध्यापिका को आतंकवादियों ने मार दिया. आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की धारा 370 हटाने की विफल नीतियों का खामियाजा आम जनता, जवानों और कश्मीरी पंडितों को उठाना पड़ रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी अब अपने प्रदर्शन को तेज करते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च में हिस्सा लेते हुए बीजेपी की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.