ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया मिस्ड कॉल अभियान, 23 मार्च तक प्रदेश में घर-घर तक पहुंचने का लक्ष्य

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में घर-घर पहुंचे का अभियान शुरु कर दिया है. मिस्ड कॉल अभियान के तहत आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता से पार्टी से जुड़ने का आह्वान करेगी. हालांकि इस अभियान के जरिए राजस्थान में कितने लोगों तक आम आदमी पार्टी पहुंचेगी, इसका कोई आंकड़ा तय नहीं किया गया है.

आम आदमी पार्टी, मिस्ड कॉल अभियान, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan news, jaipur news
घर-घर पहुंचने का अभियान
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने राजस्थान प्रदेश में भी घर-घर तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है, इसके लिए पार्टी ने रविवार से राष्ट्र निर्माण के लिए मिस्ड कॉल अभियान शुरू किया है. जयपुर आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार के अनुसार मिस्ड कॉल के जरिए प्रदेश की जनता से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा.

घर-घर पहुंचने का अभियान
उन्होंने बताया कि अभियान आगामी 23 मार्च तक चलेगा और इस दौरान पार्टी के प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी सभी सातों संभाग मुख्यालय में पहुंचकर प्रेस वार्ता के जरिए जनता तक पार्टी की रीति और नीति पहुंचाएंगे. जागीरदार के अनुसार मिस्ड कॉल अभियान के लिए टोल फ्री नंबर पार्टी ने पहले ही जारी कर दिया था,जिसका अच्छा रिस्पांस भी मिला. पूरे देश भर में करीब 26 लाख लोगों ने इस नंबर पर मिस्ड कॉल दिया है, जबकि राजस्थान में 1 लाख 13000 लोगों ने अब तक मिस कॉल दिया है.

यह भी पढ़ें : जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार


वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के अनुसार राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट 1 मार्च से 23 मार्च तक राष्ट्र निर्माण यात्रा निकालेंगे. यह यात्रा अभियान के तहत ही निकाली जाएगी. हालांकि इस अभियान के जरिए राजस्थान में कितने लोगों तक आम आदमी पार्टी पहुंचेगी, इसका कोई आंकड़ा तय नहीं किया गया है. लेकिन पदाधिकारियों का कहना है, कि उनका प्रयास हर जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचना रहेगा.

वहीं रविवार को इससे पहले राजा पार्क की स्थित गीता भवन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसे प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार और सचिव देवेंद्र शास्त्री ने संबोधित किया.

जयपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने राजस्थान प्रदेश में भी घर-घर तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है, इसके लिए पार्टी ने रविवार से राष्ट्र निर्माण के लिए मिस्ड कॉल अभियान शुरू किया है. जयपुर आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार के अनुसार मिस्ड कॉल के जरिए प्रदेश की जनता से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा.

घर-घर पहुंचने का अभियान
उन्होंने बताया कि अभियान आगामी 23 मार्च तक चलेगा और इस दौरान पार्टी के प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी सभी सातों संभाग मुख्यालय में पहुंचकर प्रेस वार्ता के जरिए जनता तक पार्टी की रीति और नीति पहुंचाएंगे. जागीरदार के अनुसार मिस्ड कॉल अभियान के लिए टोल फ्री नंबर पार्टी ने पहले ही जारी कर दिया था,जिसका अच्छा रिस्पांस भी मिला. पूरे देश भर में करीब 26 लाख लोगों ने इस नंबर पर मिस्ड कॉल दिया है, जबकि राजस्थान में 1 लाख 13000 लोगों ने अब तक मिस कॉल दिया है.

यह भी पढ़ें : जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार


वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के अनुसार राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट 1 मार्च से 23 मार्च तक राष्ट्र निर्माण यात्रा निकालेंगे. यह यात्रा अभियान के तहत ही निकाली जाएगी. हालांकि इस अभियान के जरिए राजस्थान में कितने लोगों तक आम आदमी पार्टी पहुंचेगी, इसका कोई आंकड़ा तय नहीं किया गया है. लेकिन पदाधिकारियों का कहना है, कि उनका प्रयास हर जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचना रहेगा.

वहीं रविवार को इससे पहले राजा पार्क की स्थित गीता भवन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसे प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार और सचिव देवेंद्र शास्त्री ने संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.