ETV Bharat / city

राशिफल 28 मई : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, कौनसा रंग और अंक रहेगा शुभ - Kumbh rashifal

आज के राशिफल (Horoscope Today 28 May 2021) में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, स्वास्थ्य और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल (Horoscope) बता रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिष पंड़ित मुकेश भारद्वाज.

Horoscope Today
Horoscope Today
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:32 AM IST

आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.

मेष राशि: कार्यों की गति मंद रहेगी. शेयर बाजार से लाभ होगा. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें. शुभ अंक-4, शुभ रंग- परपल (बैंगनी)

वृष राशि: जीवन साथी के विचारों को महत्व दें. खास लोगों से वार्ता का अवसर प्राप्त होगा. कार्यो में विस्तार के साथ-साथ अर्थ लाभ भी होगा. शुभ अंक-7, शुभ रंग- मरीन

मिथुन राशि: उच्च व्यक्तियों का सहयोग महत्वपूर्ण कार्यों को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा. स्वजनों से भूमि सम्बन्धित विवाद हो सकता है. वार्ता के दूरगामी परिणम मिलेगें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- सफेद

कर्क राशि: रुका हुआ सरकारी धन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को आशातीत सफलता मिलेगी. जिस कार्य के लिए प्रसासरत थे, उसमें पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होने की सम्भावना है. शुभ अंक-2, शुभ रंग- पैरेट कलर

सिंह राशि: जीवन साथी का साथ तनाव से उबरने में सहायक रहेगा. राजकीय कार्यो में पदोंन्नति के अवसर प्राप्त होगें. जीवन साथी के नाम से किया गया निवेश लाभकारी रहेगा. शुभ अंक - 9, शुभ रंग- ब्लैक

कन्या राशि: वाणी की कटुता से बनती बात बिगड़ सकती है. पूर्व में की गई यात्रा का परिणाम मिलेगा. परिश्रम के अनुरूप लाभ न मिल पाने से निराशाओं का सामना करना पड़ सकता है. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- ऑरेंज

तुला राशि: कार्यभार बढ़ने से तनाव व थकान होगी. अपना गोपनीय कार्य दूसरों पर ना छोड़े अन्यथा हानि हो सकती है. हाथ के कारीगरों को आज खतरें के कार्यो में सावधानी बरतनी चाहिये. शुभ अंक-1, शुभ रंग- लाल (Red)

वृश्चिक राशि: जिस सफलता की चाह कर रहे थे वह सामने होगी. ग्रहों की स्थिति अच्छी होने से रुके हुए कार्यों को पुनः प्रगति मिलेगी. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात लाभकारी रहेगी. शुभ अंक-6, शुभ रंग- मैरून

धनु राशि: उच्चाधिकारियों से सम्बन्ध मधुर होगें. परिवार में अशान्ति बनी रहने से महत्वपूर्ण कार्यो को फिलहाल टालनें पड़ेंगे. सकारात्मक सोच अच्छे परिणाम दिलाएगी. शुभ अंक-1, शुभ रंग- स्काई ब्लू (आसमानी नीला)

मकर राशि: सुबह से ही कार्यों में व्यस्तता के कारण अपनो का समय नही दे पाओंगें. आपके द्वारा बोला गया असत्य प्रकट होने से आप परेशानी में आ सकते हैं. शुभ अंक- 5, शुभ रंग- ग्रे (स्लेटी)

कुंभ राशि: खराब चल रहे समय में सुधार से राहत मिलेगी. परिजनों से व्यर्थ की बहस नुकसान दायक हो सकती है. मित्रों से चल रहे तनावों से मुक्ति मिलेगी. शुभ अंक- 9, शुभ रंग- ग्रीन

मीन राशि: नए वाहन खरीदनें की योजना टालनी होगी. आवश्यक कार्यो तय समय सीमा में पूरा करें, बड़ी समस्या से बचेंगे. स्वास्थ्य में नरमी से काम-काज बाधित होगा. शुभ अंक-3, शुभ रंग- क्रीम कलर

आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal). राशियों का असर दैनिक जीवन में हर इंसान पर पड़ता है, क्योंकि राशिफल (Rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल (Horoscope) बताया जाता है. आज के राशिफल के अनुसार क्या खास होने वाला है. आइए जानते हैं.

मेष राशि: कार्यों की गति मंद रहेगी. शेयर बाजार से लाभ होगा. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें. शुभ अंक-4, शुभ रंग- परपल (बैंगनी)

वृष राशि: जीवन साथी के विचारों को महत्व दें. खास लोगों से वार्ता का अवसर प्राप्त होगा. कार्यो में विस्तार के साथ-साथ अर्थ लाभ भी होगा. शुभ अंक-7, शुभ रंग- मरीन

मिथुन राशि: उच्च व्यक्तियों का सहयोग महत्वपूर्ण कार्यों को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा. स्वजनों से भूमि सम्बन्धित विवाद हो सकता है. वार्ता के दूरगामी परिणम मिलेगें. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- सफेद

कर्क राशि: रुका हुआ सरकारी धन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को आशातीत सफलता मिलेगी. जिस कार्य के लिए प्रसासरत थे, उसमें पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त होने की सम्भावना है. शुभ अंक-2, शुभ रंग- पैरेट कलर

सिंह राशि: जीवन साथी का साथ तनाव से उबरने में सहायक रहेगा. राजकीय कार्यो में पदोंन्नति के अवसर प्राप्त होगें. जीवन साथी के नाम से किया गया निवेश लाभकारी रहेगा. शुभ अंक - 9, शुभ रंग- ब्लैक

कन्या राशि: वाणी की कटुता से बनती बात बिगड़ सकती है. पूर्व में की गई यात्रा का परिणाम मिलेगा. परिश्रम के अनुरूप लाभ न मिल पाने से निराशाओं का सामना करना पड़ सकता है. शुभ अंक- 6, शुभ रंग- ऑरेंज

तुला राशि: कार्यभार बढ़ने से तनाव व थकान होगी. अपना गोपनीय कार्य दूसरों पर ना छोड़े अन्यथा हानि हो सकती है. हाथ के कारीगरों को आज खतरें के कार्यो में सावधानी बरतनी चाहिये. शुभ अंक-1, शुभ रंग- लाल (Red)

वृश्चिक राशि: जिस सफलता की चाह कर रहे थे वह सामने होगी. ग्रहों की स्थिति अच्छी होने से रुके हुए कार्यों को पुनः प्रगति मिलेगी. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात लाभकारी रहेगी. शुभ अंक-6, शुभ रंग- मैरून

धनु राशि: उच्चाधिकारियों से सम्बन्ध मधुर होगें. परिवार में अशान्ति बनी रहने से महत्वपूर्ण कार्यो को फिलहाल टालनें पड़ेंगे. सकारात्मक सोच अच्छे परिणाम दिलाएगी. शुभ अंक-1, शुभ रंग- स्काई ब्लू (आसमानी नीला)

मकर राशि: सुबह से ही कार्यों में व्यस्तता के कारण अपनो का समय नही दे पाओंगें. आपके द्वारा बोला गया असत्य प्रकट होने से आप परेशानी में आ सकते हैं. शुभ अंक- 5, शुभ रंग- ग्रे (स्लेटी)

कुंभ राशि: खराब चल रहे समय में सुधार से राहत मिलेगी. परिजनों से व्यर्थ की बहस नुकसान दायक हो सकती है. मित्रों से चल रहे तनावों से मुक्ति मिलेगी. शुभ अंक- 9, शुभ रंग- ग्रीन

मीन राशि: नए वाहन खरीदनें की योजना टालनी होगी. आवश्यक कार्यो तय समय सीमा में पूरा करें, बड़ी समस्या से बचेंगे. स्वास्थ्य में नरमी से काम-काज बाधित होगा. शुभ अंक-3, शुभ रंग- क्रीम कलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.