आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 30 जुलाई 2021 विकम सम्वंत 2078, शक सम्वंत 1943 और वार शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज तिथी सप्तमी है. सप्तमी तिथि रिक्ता संज्ञक तिथि प्रातः 5 बजकर 40 मिनट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : शुभ नक्षत्र रेवती नक्षत्र प्रातः 02 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. नक्षत्र में मुंडन, जनेऊ, देव प्रतिष्ठा, वास्तु, वाहन क्रय करना, विवाह, व्यापर आरम्भ, बोरिंग, शिल्प, विद्या आरम्भ इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है.
चन्द्रमा की स्थिति (Moon) : चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन मीन राशि में संचार करेगा.
राहुकाल (Rahukal) : सुबह 11:07 से दोपहर 12:45 तक
दिशाशूल : शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहता है.
पढ़ें- Horoscope Today 30 July 2021 राशिफल : कर्क, सिंह राशि वाले शुरू करते हैं नया काम
विशेष : सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है, शरीर का नाश होता है. (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
सूर्योदय का समय 30 जुलाई 2021 : सुबह 06 बजकर 12 मिनट पर.
सूर्यास्त का समय 30 जुलाई 2021 : शाम 19 बजकर 17 मिनट पर.