ETV Bharat / city

अक्षरधाम मंदिर में 801 व्यंजनों का लगाया गया अनोखा भोग, विदेशी व्यंजन भी रहे शामिल - 801 व्यंजनों की अनोखी झांकी

छोटी काशी में अक्षरधाम मंदिर में भगवान स्वामीनारायण के 801 व्यंजनों की अनोखी झांकी से ठाकुरजी को भोग लगाया गया. इसमें राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी और दक्षिण भारतीय व्यंजन के अलावा विदेशी व्यंजन भी शामिल थे. इस मौके पर भगवान स्वामीनारायण को नवीन पोशाक धारण कराकर गोवर्धन पूजा भी की गई.

jaipur news, अक्षरधाम मंदिर जयपुर
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 6:47 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:17 AM IST

जयपुर. छोटी काशी में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट महोत्सव के तहत कई मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें खासतौर पर चित्रकूट स्थित अक्षरधाम मंदिर में 801 तरह के व्यंजनों की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं, इस दौरान काफी लोग स्वामीनारायण भगवान के दर्शन के साथ-साथ व्यंजनों की अनोखी झांकी देखने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे थे. साथ ही लोगों ने भगवान स्वामीनारायण का जयकारा भी लगाया.

अक्षरधाम मंदिर में 801 व्यंजनों की झांकी

इस दौरान, भगवान स्वामीनारायण को आकर्षक पोशाक पहनाकर श्रृंगार किया गया. साथ ही भगवान के समक्ष 801 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया. श्रद्धालु इस अद्भुत छटा को देखकर आश्चर्यचकित रह गए. बता दें कि ठाकुर जी के दरबार में इतने पकवानों के भोग लगे थे कि उन्हें अंगुलियों पर गिनना भी मुश्किल हो रहा था.

पढ़ेंः जयपुर में 2 फॉर्च्यूनर गाड़ियों में भिड़ंत, कई गंभीर घायल

बता दें कि ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए मंदिर परिसर में पिछले 15 दिनो से व्यंजन बनाएं जा रहे रहे थे. साथ ही भक्तों की ओर से भी भगवान को चढ़ाने के लिए पकवान लाए गए थे. जिसको मंदिर के कोठारी राजेश्वर स्वामी ने अन्य संतों और भक्तजनों के सामने ठाकुर जी को 801 व्यंजनों के भोग का प्रसाद चढ़ाया. इसमें राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के अलावा विदेशी व्यंजन जैसे पास्ता, केक, नूडल्स भी झांकी में सजाई गई.

जयपुर. छोटी काशी में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट महोत्सव के तहत कई मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें खासतौर पर चित्रकूट स्थित अक्षरधाम मंदिर में 801 तरह के व्यंजनों की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं, इस दौरान काफी लोग स्वामीनारायण भगवान के दर्शन के साथ-साथ व्यंजनों की अनोखी झांकी देखने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे थे. साथ ही लोगों ने भगवान स्वामीनारायण का जयकारा भी लगाया.

अक्षरधाम मंदिर में 801 व्यंजनों की झांकी

इस दौरान, भगवान स्वामीनारायण को आकर्षक पोशाक पहनाकर श्रृंगार किया गया. साथ ही भगवान के समक्ष 801 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया. श्रद्धालु इस अद्भुत छटा को देखकर आश्चर्यचकित रह गए. बता दें कि ठाकुर जी के दरबार में इतने पकवानों के भोग लगे थे कि उन्हें अंगुलियों पर गिनना भी मुश्किल हो रहा था.

पढ़ेंः जयपुर में 2 फॉर्च्यूनर गाड़ियों में भिड़ंत, कई गंभीर घायल

बता दें कि ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए मंदिर परिसर में पिछले 15 दिनो से व्यंजन बनाएं जा रहे रहे थे. साथ ही भक्तों की ओर से भी भगवान को चढ़ाने के लिए पकवान लाए गए थे. जिसको मंदिर के कोठारी राजेश्वर स्वामी ने अन्य संतों और भक्तजनों के सामने ठाकुर जी को 801 व्यंजनों के भोग का प्रसाद चढ़ाया. इसमें राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के अलावा विदेशी व्यंजन जैसे पास्ता, केक, नूडल्स भी झांकी में सजाई गई.

Intro:अक्षरधाम मंदिर में भगवान स्वामीनारायण के 801 व्यंजनों की अनूठी झांकी से ठाकुजी के भोग लगाया गया. क्योंकि अमूमन 56 भोग की झांकी होती है लेकिन 801 व्यजनों में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी और दक्षिण भारतीय व्यंजन के अलावा विदेशी व्यंजन भी शामिल थे. इस मौके पर भगवान स्वामी नारायण को नवीन पोषक धारण करवाकर कर गोवर्धन पूजा भी की गई.


Body:जयपुर : छोटी कांशी में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट महोत्सव के तहत कई मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसमें खासतौर पर अक्षरधाम मंदिर में 801 तरह के व्यंजनों की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है. जिसमें भगवान को खीर पूड़ी के अलावा पास्ता, पिजा, केक सहित अन्य सामग्री से भगवान के भोग लगाया गया. जिसको देखने और दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करने के लिए श्रदालु उमड़े.

शहर के चित्रकूट स्थित अक्षरधाम मंदिर में भगवान स्वामीनारायण को आकर्षक पोशाक से सजाकर श्रृंगार किया गया. साथ ही भगवान के समक्ष छप्पन भोग नहीं बल्कि 801 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया. इसमें स्वामीनारायण भगवान को राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, दक्षिण भारतीय और अन्य क्षेत्र व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस दौरान बहुसंख्या में लोग स्वामीनारायण भगवान के दर्शन के साथ-साथ व्यंजनों की अनोखी झांकी को देखने के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे. और स्वामी नारायण के जयकारों के साथ भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

वही इस 801 व्यंजनों की झांकी में भारतीय व्यंजनों के अलावा विदेशी व्यंजन, नूडल्स, पिज़्ज़ा, चाऊमीन भी झांकी में आकर्षक तरीके से सजाए गए. जो श्रद्धालु पहली बार अक्षरधाम मंदिर में आए इस मनमोहक झांकी को देखकर हैरान रह गए. क्योंकि इससे पहले उन्होंने किसी भी मंदिर में छप्पन भोग की झांकी तो जरूर देखी होगी. लेकिन यहां तो ठाकुर जी के दरबार में इतने पकवान थे कि उन्हें अंगुलियों पर गिनना भी मुश्किल हो रहा था. खीर, हलवे, मिठाइयो से तो मानो पूरा दरबार सजा हो. पिछले 15 दिनो से व्यंजन मंदिर परिसर में बनाएं जा रहा रहे थे. तो वही भक्तो द्वारा भी व्यजनों की इस झांकी में अलग अलग तरह के पकवान लाएं गए. जिसको मंदिर के कोठारी राजेश्वर स्वामी अन्य संतों और भक्तजनों के सामने में ठाकुर जी को भोग अर्पण किया गया.

बाइट- अक्षरप्रेम, स्वामीजी




Conclusion:...
Last Updated : Oct 29, 2019, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.