जयपुर. छोटी काशी में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट महोत्सव के तहत कई मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें खासतौर पर चित्रकूट स्थित अक्षरधाम मंदिर में 801 तरह के व्यंजनों की झांकी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं, इस दौरान काफी लोग स्वामीनारायण भगवान के दर्शन के साथ-साथ व्यंजनों की अनोखी झांकी देखने के लिए मंदिर परिसर पहुंचे थे. साथ ही लोगों ने भगवान स्वामीनारायण का जयकारा भी लगाया.
इस दौरान, भगवान स्वामीनारायण को आकर्षक पोशाक पहनाकर श्रृंगार किया गया. साथ ही भगवान के समक्ष 801 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया. श्रद्धालु इस अद्भुत छटा को देखकर आश्चर्यचकित रह गए. बता दें कि ठाकुर जी के दरबार में इतने पकवानों के भोग लगे थे कि उन्हें अंगुलियों पर गिनना भी मुश्किल हो रहा था.
पढ़ेंः जयपुर में 2 फॉर्च्यूनर गाड़ियों में भिड़ंत, कई गंभीर घायल
बता दें कि ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए मंदिर परिसर में पिछले 15 दिनो से व्यंजन बनाएं जा रहे रहे थे. साथ ही भक्तों की ओर से भी भगवान को चढ़ाने के लिए पकवान लाए गए थे. जिसको मंदिर के कोठारी राजेश्वर स्वामी ने अन्य संतों और भक्तजनों के सामने ठाकुर जी को 801 व्यंजनों के भोग का प्रसाद चढ़ाया. इसमें राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के अलावा विदेशी व्यंजन जैसे पास्ता, केक, नूडल्स भी झांकी में सजाई गई.