ETV Bharat / city

डीएलबी की मनमानी: बिना योग्यता एक कर निर्धारक को बना दिया उद्यान विज्ञ - Horticulturist Superitendent के पद पर जयपुर में बवाल

जयपुर नगर निगम में एक कर निर्धारक को उद्दान विज्ञ के पद पर लगाया गया है. जबकि कर निर्धारक ( Tax assessor) की इस पद पर कार्य करने की योग्यता नहीं है. ऐसे में दूसरे कर्मचारी इसपर सवाल उठा रहे हैं.

jaipur news, जयपुर नगर निगम
कर निर्धारक को Horticulturist बनाए जाने पर विवाद
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:05 PM IST

जयपुर. नगर निगम में नियमों के विपरीत एक कर निर्धारक को उद्यानविज्ञ बनाने के मामले ने तूल पकड़ा है. स्वायत्त शासन विभाग ने नियुक्तियों में मनमानी करते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर में खाली पड़े उद्यान विज्ञ (Horticulturist) के पद पर एक कर निर्धारक को नियुक्ति दी है. जबकि ये तकनीकी पद है और इसकी योग्यता उद्यान विज्ञान के साथ कृषि विज्ञान में स्नातक होना जरूरी है.

कर निर्धारक को Horticulturist बनाए जाने पर विवाद

प्रदेश सरकार ने राजधानी में 2 नगर निगमों का गठन कर आयुक्त नियुक्त करने के साथ अफसर भी बांट दिए लेकिन दोनों नगर निगमों का अलग-अलग काम शुरू नहीं हो पाया है. हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोक बंधु और जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव एक साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ले रहे हैं. यही नहीं अब जोन और कार्यालय के नाम भी नहीं बदले गए हैं. यहां तक की कर्मचारियों का बंटवारा भी नहीं किया गया है. निगम प्रशासन ने आगामी आदेशों तक सभी अधिकारियों को पहले की तरह काम करने के निर्देश जारी किए हैं.

jaipur news, जयपुर नगर निगम
मोनिका सोनी को Horticulturist Superitendent बनाए जाने की कॉपी

यह भी पढ़ें. 19 जिलों के लिए 613.52 करोड़ रुपए की मंजूरी, एक लाख 35 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा जल कनेक्शन

इसी बीच स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कर निर्धारक मोनिका सोनी को अपने कार्य के अतिरिक्त ग्रेटर नगर निगम में रिक्त उद्यान विज्ञ अधीक्षक (Horticulture Superitendent) के पद पर लगाया गया है. जिस पर निगम के दूसरे अधिकारियों कर्मचारियों ने भी सवाल उठाए हैं. दरअसल, उद्यान विज्ञ तकनीकी पद है. जिसकी योग्यता उद्यान विज्ञान के साथ कृषि विज्ञान में स्नातक होना जरूरी है लेकिन डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने कर निर्धारक मोनिका सोनी को योग्यता के बिना अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी. कुछ महीने पहले ही उन्हें ओएसडी के पद से विभागीय मंत्री शांति धारीवाल के आदेश से हटाया गया था.

यह भी पढ़ें. जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18342 वाहन जब्त, वसूला गया 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना

इससे पहले भी आयुक्त विजय पाल सिंह ने तबादला होने के बाद भी मोनिका सोनी को उद्यान उपायुक्त लगा दिया था. हालांकि, तत्कालीन डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने इस आदेश को रद्द कर दिया था.

जयपुर. नगर निगम में नियमों के विपरीत एक कर निर्धारक को उद्यानविज्ञ बनाने के मामले ने तूल पकड़ा है. स्वायत्त शासन विभाग ने नियुक्तियों में मनमानी करते हुए जयपुर नगर निगम ग्रेटर में खाली पड़े उद्यान विज्ञ (Horticulturist) के पद पर एक कर निर्धारक को नियुक्ति दी है. जबकि ये तकनीकी पद है और इसकी योग्यता उद्यान विज्ञान के साथ कृषि विज्ञान में स्नातक होना जरूरी है.

कर निर्धारक को Horticulturist बनाए जाने पर विवाद

प्रदेश सरकार ने राजधानी में 2 नगर निगमों का गठन कर आयुक्त नियुक्त करने के साथ अफसर भी बांट दिए लेकिन दोनों नगर निगमों का अलग-अलग काम शुरू नहीं हो पाया है. हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोक बंधु और जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव एक साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ले रहे हैं. यही नहीं अब जोन और कार्यालय के नाम भी नहीं बदले गए हैं. यहां तक की कर्मचारियों का बंटवारा भी नहीं किया गया है. निगम प्रशासन ने आगामी आदेशों तक सभी अधिकारियों को पहले की तरह काम करने के निर्देश जारी किए हैं.

jaipur news, जयपुर नगर निगम
मोनिका सोनी को Horticulturist Superitendent बनाए जाने की कॉपी

यह भी पढ़ें. 19 जिलों के लिए 613.52 करोड़ रुपए की मंजूरी, एक लाख 35 हजार से ज्यादा घरों को मिलेगा जल कनेक्शन

इसी बीच स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कर निर्धारक मोनिका सोनी को अपने कार्य के अतिरिक्त ग्रेटर नगर निगम में रिक्त उद्यान विज्ञ अधीक्षक (Horticulture Superitendent) के पद पर लगाया गया है. जिस पर निगम के दूसरे अधिकारियों कर्मचारियों ने भी सवाल उठाए हैं. दरअसल, उद्यान विज्ञ तकनीकी पद है. जिसकी योग्यता उद्यान विज्ञान के साथ कृषि विज्ञान में स्नातक होना जरूरी है लेकिन डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने कर निर्धारक मोनिका सोनी को योग्यता के बिना अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी. कुछ महीने पहले ही उन्हें ओएसडी के पद से विभागीय मंत्री शांति धारीवाल के आदेश से हटाया गया था.

यह भी पढ़ें. जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18342 वाहन जब्त, वसूला गया 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना

इससे पहले भी आयुक्त विजय पाल सिंह ने तबादला होने के बाद भी मोनिका सोनी को उद्यान उपायुक्त लगा दिया था. हालांकि, तत्कालीन डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने इस आदेश को रद्द कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.