जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है. साथ ही देशभर के हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री सामने आया. यह यात्री शारजाह की फ्लाइट से आज सुबह ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान यात्री के संदिग्ध पाए जाने पर उसे डॉक्टरों की टीम की ओर से आइसोलेशन में लिया गया और एसएमएस अस्पताल में भेज दिया गया.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के डर को लेकर मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है. ऐसे में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. वहीं चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं गुरुवार को जब यात्री शारजंहा से जयपुर पहुंचा और तो स्क्रीनिंग में वह संंदिग्ध पाया गया. जिसके चलते उसे जयपुर एयरपोर्ट पर आइसोलेशन किया गया. जिसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
पढ़ें: कोरोना का कहरः जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट
जयपुर एयरपोर्ट पर 15 देशों के नागरिकों को प्रतिबंधित भी किया गया है. जिनमें चीन, जापान, दक्षिण, कोरिया, ईरान सहित 15 देश के नागरिक शामिल हैं. ऐसे में विदेशों से जयपुर आने वाले यात्रियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना पड़ेगा. जिसमें वह अपनी तबीयत और लंबे समय से चल रही बीमारी के बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर मस्कट शारजाह दुबई की फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को सीधा एंबुलेंस के जरिए आरयूएचएस और एसएमएस हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां सभी यात्री 14 दिन तक भर्ती रहेंगे और उनकी जांच भी की जाएगी.
वहीं शारजंहा से आए 25 वर्षीय यात्री के साथ उनकी पत्नी भी संदिग्ध पाई गई है. जिन्हें भी आर यू एस एच (RUHS) के आइसोलेशन में भेजा गया है, वहां पर यात्रियों की जांच स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है.