जयपुर. परकोटे का सबसे बड़ा पार्क पॉन्ड्रिक उद्यान में बने सामुदायिक केंद्र के स्थान पर स्मार्ट सामुदायिक केंद्र विकसित किया जाएगा. यहां रीक्रिएशनल सेंटर और भूमिगत पार्किंग भी विकसित की जाएगी. जिसकी अनुमानित लागत 19 करोड़ 97 लाख रुपये बताई जा रही है. स्मार्ट सामुदायिक केंद्र में बेसमेंट के साथ ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिला इमारत प्रस्तावित है. जिसमें बैंक्वेट हॉल, जिम्नेजियम, ई-लाइब्रेरी, इनडोर गेम्स, एग्जीबिशन हॉल, 16 कमरे, 2 डोरमेट्री और एक कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.
यहां वर्तमान में स्थित सामुदायिक केंद्र को डिस्मेंटल करके उसके नीचे भूमिगत पार्किंग विकसित की जाएगी. जिसका अधिकांश हिस्सा नए बनने वाले सामुदायिक केंद्र के नीचे रहेगा. जबकि कुछ हिस्सा पॉन्ड्रिक उद्यान के नीचे बनेगा. इस संबंध में निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर ये प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि भूमिगत पार्किंग बनने से उद्यान के मूल स्वरूप पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. भूमिगत पार्किंग में 96 कार और इतने ही दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी.
पढ़ें- JDA प्राइम लोकेशन पर संपत्तियों की करेगा ई नीलामी, अवैध खनन पर भी कस रहा शिकंजा
फिलहाल सामुदायिक केंद्र डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाले हूपरों का कार्यालय बना हुआ है. ये तय है कि स्मार्ट सामुदायिक केंद्र और रीक्रिएशनल सेंटर बनने से यहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. इसके साथ ही तालकटोरा लेक के पुनरुद्धार होने से सैलानियों की आवाजाही भी बढ़ेगी. ऐसे में क्षेत्र में पार्किंग सुविधा डेवलप होने के बाद आए दिन लगने वाले जाम से भी आमजन को राहत मिलेगी.