जयपुर. राजस्थान में 19 जून को होने वाली राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. 10 जून को कांग्रेस के सभी विधायकों को राजधानी के शिव विलास रिसॉर्ट में ठहराया गया था. लेकिन इस बीच शुक्रवार को एक नया मामला सामने आया कि इन होटलों में विधायकों के रहने की कोई भी सुचारू व्यवस्था नहीं की गई है. इसके बाद शुक्रवार को सभी विधायकों को शिव विलास रिसॉर्ट से जेडब्लयू मैरियट में शिफ्ट कर दिया गया है.
विधायकों को इस कारण किया गया शिफ्ट...
राज्यसभा चुनाव में किसी तरीके की खरीद-फरोख्त ना हो और विधायकों पर कोई दवाब नहीं आए, इसके चलते कांग्रेस ने विधायकों को एक होटल में शिफ्ट किया है. बता दें कि अब इसी होटल में विधायकों की ट्रेनिंग होगी और यहीं से विधायक अपना वोट देने विधानसभा पहुंचेंगे. इन विधायकों की कमान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने संभाल ली है और विधायकों के साथ वह भी होटल पहुंच गए हैं.
एआईसीसी महासचिव राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि बीते 6 सालों में देश के लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को कमजोर करने के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना किसी शर्म के खुले आम खरीद-फरोख्त का व्यवसाय बना रखा है, उनसे अपने विधायकों को बचाने के लिए यहां लाया गया है.
चुनाव में जीत को लेकर कोई संशय नहीं...
पांडे ने कहा कि विधायकों को प्रेशराइज करने का जो प्रयास हो रहा था उसे रोकने के लिए विधायकों को एक जगह बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास पूरे नंबर हैं, ऐसे में पूर्ण बहुमत से ज्यादा संख्या होने के चलते चुनाव में जीत को लेकर कोई संशय नहीं है. यह लड़ाई चुनाव के लिए नहीं बल्कि सावधानी के लिए है और इसी के लिए इन विधायकों को यहां बुलाया गया है.
आगे की रणनीति...
अविनाश पांडे ने कहा कि अब इन विधायकों से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी, साथ ही कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी इनसे बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त के जो आरोप लगे हैं उसे जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. जांच एजेंसी की सत्यता के आधार पर जो रिपोर्ट आएगी उसे ज्यादा ऑथेंटिक माना जाता है.
पढ़ें- कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उनके लगाए आरोप मिथ्या साबित हो गएः गुलाबचंद कटारिया
कांग्रेस पार्टी को पूरे वोट मिलेंगे...
पांडे ने कहा कि हमारे पास 125 विधायक हैं और हमें वह पूरे वोट मिलेंगे. उनका कहना है कि अगर इसके अलावा कोई हमें समर्थन देना चाहे तो उसका स्वागत है, लेकिन हमारे विधायकों पर कोई दबाव नहीं आए इसका प्रयास कांग्रेस पार्टी की ओर से किया जा रहा है.
विधायकों को जबरन नहीं रोका जाएगा...
बाड़ेबंदी के सवाल पर एआईसीसी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि विधायकों को जबरन नहीं रोका जाएगा. उनका कहना है कि विधायकों की अगर इच्छा होगी और वह यहां अपने आप को सुरक्षित और आराम महसूस करते हैं तो यहीं पर रुक सकते हैं.