जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक नवजात और अधेड़ की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. दोनों ही मामलों में गाड़ी चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार (2 accident in Muhana area of Jaipur) हो गए.
कार की टक्कर से नवजात की मौत. मुहाना थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि पहला हादसा बुधवार देर रात मंगलम आनंदा सिटी के पास हुआ. जहां एक रोड पर बाइक से जा रहे दंपती और उसके 6 दिन के नवजात को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी. हादसे में 6 दिन के नवजात की मौके पर मौत हो गई. वहीं दंपती गंभीर रूप से घायल हैं. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. फिलहाल घायल दंपती का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत. दूसरा हादसा मुहाना रोड पर घटित हुआ जहां एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर से सड़क पर चल रहे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी चालक इस घटना के बाद मौके से फरार हो गया. हादसे का शिकार हुए मृतक की शिनाख्त मनोहर पुरी गांव निवासी बद्री लाल बेरवा के रूप में हुई है जो मूलतः टोंक का रहने वाला था. यहां वह अपने बेटे के साथ रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.