ETV Bharat / city

जयपुर में जर्जर मकान ढहने से एक बच्ची घायल - जयपुर पुलिस

राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में बाबू का टीबा क्षेत्र में एक जर्जर मकान ढहने से हादसा हो गया है. मकान ढहने की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर रामगंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हादसे में एक बच्ची घायल हो गई है.

jaipur news, collapsed house in jaipur
जर्जर मकान ढहने से हादसा
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:47 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में बाबू का टीबा क्षेत्र में एक जर्जर मकान ढहने से हादसा हो गया है. मकान ढहने की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर रामगंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमों ने मकान के मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में एक बच्ची घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मलबे के नीचे दबने से एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई.

रामगंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक रामगंज के बाबू का टीबा इलाके में जर्जर हालात में हो रही पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया.

बिल्डिंग की बालकनी समेत कुछ हिस्सा ढहने से हादसा हुआ है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त भवन के पास ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि एक बच्ची को चोटे आई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भवन काफी समय से जर्जर हालात में हो रहा था। जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं, ऐसे में हादसा हो गया.

अवैध कॉलोनी बसाने पर जेडीए की कार्रवाई

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 14 के क्षेत्राधिकार ग्राम वाटिका के पास लाखना रोड पर करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर शिव वाटिका के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के ही ग्रेवल सड़कें, बाउंड्रीवाल, सीमेंट पत्थर के पिल्लर, मुड़िया और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.

रिंग रोड के पास ग्राम खेड़ी गोकुलपुरा में करीब 5 बीघा और 2 बीघा भूमि पर दो अज्ञात नाम से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. अवैध कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति के ही ग्रेवल सड़के, बाउंड्रीवाल समेत अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों के सहायता से ध्वस्त कर अवैध कालोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: रोमांचक बना बाड़मेर जिला प्रमुख का चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों क्रॉस वोटिंग के भरोसे

मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक कृषि भूमि पर गैर कृषि उपयोग करने पर अवैध कालोनी विकसित किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरुद्ध धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त को लिखा गया है. जेडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियम अनुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के खिलाफ रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए लिखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को रोका जा सके.

निर्भया स्क्वायड ने विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड ने विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया. निर्भया स्क्वायड की ओर से लोगों को मानव अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई. इस अवसर पर निर्भया स्क्वायड टीम ने ऑनलाइन वेबीनार करके आमजन को जागरूक भी किया. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही आवाज कार्यक्रम के बारे में भी आमजन को जानकारी दी गई. पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090, 100 और 112, व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200 के बारे में भी जानकारी दी गई.

मानवाधिकार दिवस के आयोजन पर मेरा अधिकार संस्था की ओर से निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के साथ निर्भया स्क्वायड़ टीम के सदस्यों का भी सम्मान किया गया. सम्मान कार्यक्रम में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर के उपयोग का भी विशेष ध्यान रखा गया. इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि निर्भया स्क्वायड टीम आज पुलिस विभाग के लिए नजीर बन चुकी है. सामाजिक गतिविधि हो या कानून व्यवस्था संभालने जैसी व्यवस्थाओं में आज निर्भया स्क्वायड किसी से कम नहीं है. कोरोना काल में जयपुर की जनता के लिए उनका मनोबल बढ़ाने या फिर कोरोना काल में पीड़ितों को अपनी जान पर खेलकर अस्पताल पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण काम निर्भया स्क्वायड टीम ने किए हैं. निर्भया स्क्वायड टीम के इस शानदार काम को देखते हुए मेरा अधिकार संस्था ने निर्भया टीम का सम्मान किया है.

2 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान 2 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एनडीपीएस और जुए के मामले में 16 साल से फरार चल रहे आरोपी भवानी सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी के मामले में 15 साल से फरार चल रहे आरोपी अजय जैन को भी गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक वांछित फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयासों से आज 2 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनमें एक स्थाई वारंटी भवानी सिंह और दूसरा आरोपी अजय जैन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी न्यायालय से वांछित चल रहे थे.

1999 से फरार वांछित स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत से दिन रात प्रयास कर मालवीय नगर के प्रकरण संख्या 432/ 1999 में फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी प्रदीप को गिरफ्तार किया है.

पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का तोहफा

राजस्थान पुलिस में सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. पुलिस कर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरूप पुरस्कार एवं पदोन्नति के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 28 में अंकित प्रावधान के अनुसार पदोन्नति की गई है. झुंझुनू से वीरेंद्र सिंह, अजमेर से जगमाल, अजमेर से देवेंद्र सिंह, जयपुर कमिश्नरेट से तुलसीराम, लोकेश कुमार, उदयपुर से हितेंद्र सिंह, एसीबी जयपुर से केशर सिंह, सीकर से विकास कुमार और महेश कुमार को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है.

  • वीरेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक
  • जगमाल दाहिमा हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक
  • देवेंद्र सिंह कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • तुलसीराम कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • लोकेश कुमार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • हितेंद्र सिंह कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • विकास कुमार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • महेश कुमार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • केशर सिंह कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में बाबू का टीबा क्षेत्र में एक जर्जर मकान ढहने से हादसा हो गया है. मकान ढहने की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर रामगंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमों ने मकान के मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में एक बच्ची घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मलबे के नीचे दबने से एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई.

रामगंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के मुताबिक रामगंज के बाबू का टीबा इलाके में जर्जर हालात में हो रही पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया.

बिल्डिंग की बालकनी समेत कुछ हिस्सा ढहने से हादसा हुआ है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त भवन के पास ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि एक बच्ची को चोटे आई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भवन काफी समय से जर्जर हालात में हो रहा था। जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं, ऐसे में हादसा हो गया.

अवैध कॉलोनी बसाने पर जेडीए की कार्रवाई

जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 14 के क्षेत्राधिकार ग्राम वाटिका के पास लाखना रोड पर करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर शिव वाटिका के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के ही ग्रेवल सड़कें, बाउंड्रीवाल, सीमेंट पत्थर के पिल्लर, मुड़िया और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.

रिंग रोड के पास ग्राम खेड़ी गोकुलपुरा में करीब 5 बीघा और 2 बीघा भूमि पर दो अज्ञात नाम से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. अवैध कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति के ही ग्रेवल सड़के, बाउंड्रीवाल समेत अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों के सहायता से ध्वस्त कर अवैध कालोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: रोमांचक बना बाड़मेर जिला प्रमुख का चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों क्रॉस वोटिंग के भरोसे

मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक कृषि भूमि पर गैर कृषि उपयोग करने पर अवैध कालोनी विकसित किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरुद्ध धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त को लिखा गया है. जेडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियम अनुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के खिलाफ रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए लिखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को रोका जा सके.

निर्भया स्क्वायड ने विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड ने विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया. निर्भया स्क्वायड की ओर से लोगों को मानव अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई. इस अवसर पर निर्भया स्क्वायड टीम ने ऑनलाइन वेबीनार करके आमजन को जागरूक भी किया. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही आवाज कार्यक्रम के बारे में भी आमजन को जानकारी दी गई. पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1090, 100 और 112, व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200 के बारे में भी जानकारी दी गई.

मानवाधिकार दिवस के आयोजन पर मेरा अधिकार संस्था की ओर से निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के साथ निर्भया स्क्वायड़ टीम के सदस्यों का भी सम्मान किया गया. सम्मान कार्यक्रम में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर के उपयोग का भी विशेष ध्यान रखा गया. इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि निर्भया स्क्वायड टीम आज पुलिस विभाग के लिए नजीर बन चुकी है. सामाजिक गतिविधि हो या कानून व्यवस्था संभालने जैसी व्यवस्थाओं में आज निर्भया स्क्वायड किसी से कम नहीं है. कोरोना काल में जयपुर की जनता के लिए उनका मनोबल बढ़ाने या फिर कोरोना काल में पीड़ितों को अपनी जान पर खेलकर अस्पताल पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण काम निर्भया स्क्वायड टीम ने किए हैं. निर्भया स्क्वायड टीम के इस शानदार काम को देखते हुए मेरा अधिकार संस्था ने निर्भया टीम का सम्मान किया है.

2 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान 2 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एनडीपीएस और जुए के मामले में 16 साल से फरार चल रहे आरोपी भवानी सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी के मामले में 15 साल से फरार चल रहे आरोपी अजय जैन को भी गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक वांछित फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयासों से आज 2 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनमें एक स्थाई वारंटी भवानी सिंह और दूसरा आरोपी अजय जैन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी न्यायालय से वांछित चल रहे थे.

1999 से फरार वांछित स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कड़ी मेहनत से दिन रात प्रयास कर मालवीय नगर के प्रकरण संख्या 432/ 1999 में फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी प्रदीप को गिरफ्तार किया है.

पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का तोहफा

राजस्थान पुलिस में सराहनीय काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. पुलिस कर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरूप पुरस्कार एवं पदोन्नति के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 28 में अंकित प्रावधान के अनुसार पदोन्नति की गई है. झुंझुनू से वीरेंद्र सिंह, अजमेर से जगमाल, अजमेर से देवेंद्र सिंह, जयपुर कमिश्नरेट से तुलसीराम, लोकेश कुमार, उदयपुर से हितेंद्र सिंह, एसीबी जयपुर से केशर सिंह, सीकर से विकास कुमार और महेश कुमार को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है.

  • वीरेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक
  • जगमाल दाहिमा हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक
  • देवेंद्र सिंह कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • तुलसीराम कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • लोकेश कुमार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • हितेंद्र सिंह कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • विकास कुमार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • महेश कुमार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
  • केशर सिंह कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.