जयपुर. जिले के दूदू थाना क्षेत्र में एनएच 48 पर दूदू पुलिया के पास आज एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है. जहां पर आगे चल रहे मिनी ट्रक को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों में आग लग गई. जिसमें ट्रेलर चालक और परिचालक की जिंदा जलने से मौत हो गई.
आग लगने से नेशनल हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर दूदू ASP ज्ञान प्रकाश नवल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात को डायवर्ट करवाया. इसके बाद मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक ट्रेलर के चालक और परिचालक की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं जो मिनी ट्रक के चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचा ली.
पढ़ेंः श्रीनगर : एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दाे आतंकी ढेर, सेना ने की इलाके की घेराबंदी
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को दूदू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों वाहन जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान दूदू पुलिया के पास सुबह करीब 5 बजे यह सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक प्लाईवुड से भरा हुआ था वहीं ट्रेलर में चीनी के कट्टे लदे हुए थे, जिसकी वजह से आग लगातार बढ़ती गई. आग बुझाने के लिए 4 दमकलों को करीब 3 घंटे लग गए. फिलहाल पुलिस ने हादसे को लेकर जांच पड़ताल में शुरू कर दी है.