जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में एक मॉल में चेंजिंग रूम में लड़की की मोबाइल से फोटो खींचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल से युवती की फोटो खींचने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर सौंपा गया है. पुलिस की ओर से बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के दौरान पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के कुछ लोग आमने-सामने हो गए, जिसके बाद वकीलों ने बीचबचाव कर मामला शांत करवाया.
पढ़ें- बानसूर पुलिस ने 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को किया गिरफ्तार
राजधानी के आदर्श नगर स्थित एक मॉल में मंगलवार को एक गारमेंट शोरूम में बने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते वक्त एक कर्मचारी ने मोबाइल के जरिए युवती की फोटो खींची. आरोपी की ओर से जब युवती की मोबाइल से फोटो खींची जा रही थी, उसी दौरान युवती की नजर मोबाइल पर पड़ गई. युवती ने चेंजिंग रूम से बाहर आकर मोबाइल से फोटो खींच रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर अपने भाई और मां को आपबीती बताई.
पीड़ित के भाई ने जब शोरूम संचालक को युवक की करतूतों के बारे में बताया तो शोरूम संचालक ने पीड़ित के भाई को ही जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. जिस पर पीड़ित पक्ष ने आदर्श नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल मीणा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.