जयपुर. राजधानी के गवर्नमेंट प्रेस चौराहे पर शुक्रवार की देर रात को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो लड़कियों की मौत हो गई. बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक डिवाइडर चढ़ गया और डिवाइडर पर सो रहे लोगों को भी कुचल दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
अहिंसा सर्किल की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रही नेहा और ममता को गवर्नमेंट प्रेस चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में लिया. जिसने नेहा की मौके पर ही मौत हो गई और ममता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर जा चढ़ा. जिसमें सुरेश नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. ट्रक के रुकते ही आरोपी चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया. लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने भाग कर आरोपी चालक राजू को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है.
पढ़ें. जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का हुआ आगाज, 5 देशों के 55 से ज्यादा संगीतकार हुए शामिल
गवर्नमेंट प्रेस चौराहे पर हुए इस दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है. हादसा कितना दर्दनाक था इसका अंदाजा सीसीटीवी फुटेज देखकर लगाया जा सकता है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक को अपनी चपेट में लिया और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर सो रहे लोगों पर जा चढ़ा. जिसके बाद ट्रक ट्रैफिक लाइट के पोल को तोड़कर रुका. हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस ने प्रकरण में जांच तेज कर दी है.