जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के एक फ्लोर पर 50 बेड का एक अत्याधुनिक आईसीयू का निर्माण चिकित्सा विभाग की ओर से करवाया जाएगा. इसे लेकर बजट भी जारी कर दिया गया है. वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने एसएमएस हॉस्पिटल का दौरा भी किया. साथ ही जहां यह आईसीयू बनना है, उस फ्लोर का जायजा लिया.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के लोगों को बेहतर इलाज देने का वादा किया था. हम चाहते हैं कि अस्पतालों में इलाज को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आए. इसी के तहत सवाई मानसिंह अस्पताल के एक पूरे फ्लोर पर अत्याधुनिक आईसीयू का निर्माण करवाया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने इसके लिए 10 करोड़ का बजट भी पास कर दिया है. जल्द ही आईसीयू का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
इस दौरान चिकित्सा मंत्री के साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी और एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डीएस मीणा भी मौजूद रहे. उन्होंने चिकित्सा मंत्री को आईसीयू के निर्माण को लेकर पूरी जानकारी को दी.