जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, सोमवार सुबह प्रदेश से 95 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 487 हो गया है. बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में कुल 514 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अलवर से 19, अजमेर से 2, भरतपुर से 1, दौसा से 8, गंगानगर से 5, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 39, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 1, कोटा से 8 और राजसमंद से 9 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 1 लाख 54 हजार 80 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1 लाख 25 हजार 295 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4 हजार 298 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 18 हजार 238 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17 हजार 869 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 514 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 735 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 6 हजार 54 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 164 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर: CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने शुरू किया पौधारोपण अभियान, प्रदेश भर में लगाए जाएंगे लाखों पौधे
मरीज ने की आत्महत्या...
जयपुर के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में एक और मरीज ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. बता दें कि मरीज धौलपुर निवासी था जिसे 10 जुलाई को पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन आज मरीज ने अस्पताल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. हालांकि, मरीज की कोरोना रिपोर्टर नेगेटिव आई थी. पिछले 1 सप्ताह में आरयूएचएस अस्पताल में आत्महत्या का ये दूसरा मामला है. इससे पहले एक मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.