जयपुर. राजधानी के पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम और 50 थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाकर मादक पदार्थों शराब की तस्करी में लिप्त 93 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम ने जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में लगातार 48 घंटे तक ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ और शराब भी जब्त की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी रहेगा और जयपुर को पूरी तरह से ड्रग्स मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ेंः सीकर ऑनर किलिंग मामला: पुलिस जांच में कई अहम खुलासे, लड़की का पिता गिरफ्तार
तीन चरणों में चलेगा ऑपरेशन
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत पुलिस ने ड्रग सप्लाई करने वाले आरोपियों के 100 ठिकानों पर रेड डाली और विभिन्न ड्रग्स और शराब तस्कर करने वाले 93 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के पास से 150 किलो से अधिक की विभिन्न तरह की ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ कर ड्रग्स कहां से सप्लाई करने के लिए लाई जा रही है और इस नेटवर्क में जो लोग शामिल हैं उनके बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं दूसरे चरण के तहत शहर के युवाओं को ड्रग्स के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया जाएगा और साथ ही उन्हें जागरुक किया जाएगा.
पढ़ें- सीकर ऑनर किलिंग मामला: पुलिस जांच में कई अहम खुलासे, लड़की का पिता गिरफ्तार
ड्रग एडिक्टड युवाओं को दिखाई जाएगी नई राह
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तीसरे चरण के तहत शहर में चिन्हित किए गए 400 से अधिक ड्रग एडिक्ट युवाओं को ड्रग्स की लत से बाहर निकालने का प्रयास करते हुए उनका उपचार करवाया जाएगा. उधर, पुलिस के अधिकारियों को यह विश्वास है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के बाद जयपुर शहर में अगले 3 महीने बाद ड्रग्स मिलना नामुमकिन हो जाएगा.