जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 के बुधवार को 92 पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस 19 कोटा में दर्ज हुए है. वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर में 17 पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही 2 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा.
वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 2, अलवर से 3, बाड़मेर से 3, भीलवाड़ा से 14, चितौड़गढ़ से 3, दौसा से 1, गंगानगर से 4, जैसलमेर से 1, झालावाड़ से 1, जोधपुर से 11, नागौर से 2, पाली से 2, राजसमंद से 2, सिरोही से 1 और उदयपुर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
पढ़ें- World Cancer Day: कैंसर रोगियों को कब लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन ? इन बातों का रखें विशेष ध्यान
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को जयपुर और उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 2,770 पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में कुल 5889518 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 3,17,766 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 1,692 केस एक्टिव है.